Hemant Soren News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद में सौगातों की बारिश की. सोमवार को मुख्यमंत्री ने 133 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही 84 योजनाओं का उद्घाटन भी किया.
मुख्यमंत्री ने धनबाद जिले के बलियापुर हवाई पट्टी पर आयोजित ‘झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024’ में युवाओं को जॉब ऑफर लेटर का वितरण किया. रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता का भी वितरण उन्होंने किया.
![Hemant Soren News: धनबाद के बलियापुर में सौगातों की बारिश, 133 योजनाओं का शिलान्यास, 84 का उद्घाटन 1 Hemant Soren News Baliyapur Dhanbad Flower Shower](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/hemant-soren-news-baliyapur-dhanbad-flower-shower-1024x683.jpg)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपराह्न करीब 3 बजे बलियापुर हेलीपैड पर पहुंचे. यहां से वह कार्यक्रम के मंच पर गए. उनके साथ झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री इरफान अंसारी भी थे.
जॉब ऑफर लेटर सह रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह में विधायक मथुरा प्रसाद महतो और पूर्णिमा नीरज सिंह भी मंच पर मौजूद थीं.
बलियापुर हेलीपैड पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्पवर्षा की. हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.
धनबाद के बलियापुर में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद हेमंत सोरेन मंगलवार को बोकारो जिले के चंदनकियारी जाएंगे. वहां से ललपनिया में लगने वाले 50 मेगावाट के सोलर प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
Also Read
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के युवाओं से बोले हेमंत सोरेन – जो वादा किया, वो निभाके रहूंगा