Dhanbad News सालुकचपड़ा उवि के चार छात्र सम्मानित
Dhanbad News: निरसा के सालुकचापड़ा उच्च विद्यालय के मैट्रिक में उत्तीर्ण हुए चार छात्रों को विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अमेरिका में रह रहे दिवेंदु दासगुप्ता ने सम्मानित किया.
Dhanbad News: निरसा के सालुकचापड़ा उच्च विद्यालय के मैट्रिक में उत्तीर्ण हुए चार छात्रों को विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अमेरिका में रह रहे दिवेंदु दासगुप्ता ने अपने पिता जेएन दास गुप्ता के नाम से पुरस्कार स्वरूप प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को पचास हजार रुपये दिया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सोमनाथ वाद्यकर 25 हजार, द्वितीय रिंकी आचार्या को 15 हजार तथा तृतीय स्थान पाने वाले दो छात्र गोपी मंडल व विश्वजीत आचार्या को पांच-पांच हजार रुपये नकद दिया. मुख्य अतिथि विधायक अरूप चटर्जी व कांग्रेस नेता सुधांशु शेखर झा ने छात्रों को सम्मानित किया. मौके पर प्रो वरुण सरकार, शंकर बनर्जी, बेनी गोपाल बनर्जी, सुधांशु शेखर झा, मुकुल रंजन मुखर्जी, प्रवीर दे, तीर्थ सिंह, बासुदेव दे, असीम दे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है