कोलकाता पोर्ट से आया सामान भेजा जायेगा नेपाल
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण प्राधिकरण गायघाट की ओर से केंद्र सरकार के जल मार्ग विकास परियोजना के तहत सारण जिला के कालू घाट पर इंटरमॉडल टर्मिनल का निर्माण संधारणीय अवसंरचना परियोजना को मान्यता मिली है.
पटना सिटी. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण प्राधिकरण गायघाट की ओर से केंद्र सरकार के जल मार्ग विकास परियोजना के तहत सारण जिला के कालू घाट पर इंटरमॉडल टर्मिनल का निर्माण संधारणीय अवसंरचना परियोजना को मान्यता मिली है. मुख्यालय में जेएमवीपी के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि गृह परिषद से फाइव स्टार रेटिंग मिली है. रेटिंग प्रमाण पत्र लेने के लिए आयोजित कार्यक्रम में निदेशक के अलावा पर्यावरण प्रभाव आकलन विशेषज्ञ मनीष तिवारी व परियोजना प्रबंधक जेजे पटेल समेत अन्य थे. निदेशक ने बताया कि ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (टीइआरआई) व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रलय का संयुक्त उद्यम है. जिसने सरल बहुमुखी किफायती आवास मूल्यांकन के लिए रेटिंग के तहत ग्रीन बिल्डिंग की अवधारना का समर्थन करती है. इसी के तहत कालू घाट टर्मिनल के निर्माण को पांच स्टार रेटिंग मिला है. निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय जलमार्ग एक गंगा नदी पर विश्व बैंक वित्तपोषित जलमार्ग विकास परियोजना के तहत 82.48 करोड़ की लागत से 77 हजार प्रतिवर्ष की क्षमता वाले कालू घाट टर्मिनल के चालू होने से कोलकाता पोर्ट से कार्गो व्यापारिक वस्तुओं को लेकर आयेगी और यहां से नेपाल भेजा जायेगा.
कोलकाता से वाराणसी के बीच 16 से चलेंगे तीन कार्गो :
जेएमवीपी के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर से तीन कार्गो जहाज नियमित तौर पर परिचालित होगा. यह कार्गो जहाज कोलकाता से लेकर पटना होते हुए वाराणसी के बीच चलेगा. इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गयी है. कार्गो के परिचालन से छोटे-बड़े व्यापारी जब चाहे व्यापारिक वस्तुओं की लोडिंग व अनलोडिंग करा सकते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है