धनबाद.
धनबाद नगर निगम के दैनिक वेतन कर्मी फूड इंस्पेक्टर, लेखापाल व नाजीर पर अवैध वसूली की शिकायत राज्यपाल से की गयी है. गणेश कुमार नामक व्यक्ति ने राज्यपाल से 14 मई 2024 को शिकायत की थी. इस पर सरकार के अवर सचिव शिव मंगल सिंह ने अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव नगर विकास विभाग को तीन दिसंबर 2024 को शिकायत पत्र प्रेषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस पर सरकार के उप सचिव राज कुमार ने 26 दिसंबर 2024 को धनबाद नगर आयुक्त को शिकायत पत्र प्रेषित कर नियमानुसार यथोचित कार्रवाई करने और जांच प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इधर सरकार के पत्र को लेकर नगर निगम में हड़कंप मच गया है.दैनिक कर्मियों पर क्या लगाया गया है आरोप
गणेश कुमार (नगर निगम) ने राज्यपाल को भेजे पत्र में लिखा गया है कि नगर निगम में पदस्थापित संविदा कर्मी को धनबाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न योजनाओं, दुकानों व फुटपाथ दुकानों, होर्डिंग से अवैध वसूली हेतु कार्यालय के मुख्य पद पर नियुक्त किया गया है. इनके द्वारा ठेकेदार, होर्डिंग, एजेंसियों एवं फुटपाथ दुकानदारों से अवैध वसूली करायी जाती है. किसी भी कार्यालय में इन संवेदनशील पदों पर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को रखने का प्रावधान नहीं है. बावजूद लोगों से भयादोहन कराने के लिए विभाग को बिना (नगर विकास विभाग) को सूचना दिये, इन्हें कुशल कर्मी के रूप में प्रोन्नति भी दी गयी है. फूड इंस्पेक्टर, लेखापाल, नाजीर जैसे वरीय पदों पर नियुक्ति दिया गया है, जो विधि सम्मत नहीं है. इन संविदा कर्मियों को इन उच्च पदों पर प्रोन्नति देकर इनका वेतन भुगतान कराना गलत है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. इनके द्वारा अवैध वसूली हो रही है, उस पर भी रोक लगायी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है