28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Eid Milad-Un-Nabi 2024: ईद मिलादुन्नबी पर सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा के नारों से गूंजा कोयलांचल

Advertisement

Eid Milad-Un-Nabi 2024: ईद मिलादुन्नबी पर कोयलांचल में धूमधाम से जुलूस निकाला गया और पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म का जश्न मनाया गया. जश्नस्टेशन रोड स्थित मजार पर दुआ मांगी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Eid Milad-Un-Nabi 2024:धनबाद: सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा…के नारों से कोयलांचल गूंज उठा. अवसर था ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गये जुलूस का. पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म का जश्न सोमवार को शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में धूमधाम से बनाया गया. भारी बारिश के बावजूद सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से बाहर निकले और सड़कों पर इस्लामी झंडा और तिरंगा हाथों में लेकर श्रमिक चौक रांगाटांड़ पहुंचे.

- Advertisement -

रांगाटांड़ में बना था भव्य मंच

इस अवसर पर नौजवान कमेटी पुराना बाजार की ओर से रांगाटांड़ में भव्य मंच बनाया गया था. यहां जुलूस में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की गयी और फल वितरण किया गया. ड्रोन से जुलूस की मॉनिटरिंग की जा रही थी. नौजवान कमेटी पुराना बाजार की ओर से यहां पेयजल, फर्स्ट एड और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी. नौजवान कमेटी के सदस्य सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था में यातायात पुलिस के साथ सहयोग करते नजर आये.

14 साल से सक्रिय है कमेटी

नौजवान कमेटी पुराना बाजार के संस्थापक सदस्य सोहराब खान और इमरान अली ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से नौजवान कमेटी सामाजिक कार्यों में जुटी है. कमेटी के सक्रिय सदस्य हाजी मो. इमरान को हम लोगों ने इस वर्ष खोया है, आज हम लोग बड़ी शिद्दत से उन्हें याद कर रहे हैं. उनकी याद में जगह-जगह पोस्टर भी लगाये गये थे.

ये थे उपस्थित

नौजवान कमेटी मंच और मरहूम मो. इरफान आलम वेलफेयर कमेटी के मंच पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, समाजसेवी कुंभनाथ सिंह, कांग्रेस नेता अभिजीत राज, मयूर शेखर झा, तबरेज खान, रवींद्र वर्मा, रितेश सिंह, संदीप कुमार, अनवर शमीम, राजेश्वर यादव, सुल्तान अहमद खान, कुमार संभव, डॉ नुमान सिद्दीकी, जावेद खान, यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, हाजी नायब अली, रियाज खान, पूर्व पार्षद अशोक पॉल, पूर्व पार्षद निसार आलम, जामा मस्जिद सदर अफजल खान, विजय सैनी, फारूक काजी, साबिर आलम, जुहैर आलम, आनंद चौरसिया आदि उपस्थित थे.

उड़ाया गया सफेद कबूतर

मौके पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिंह और बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार के साथ नौजवान कमेटी पुराना बाजार के सदस्यों ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाया गया. सभी ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी. शांति व भाईचारा का संदेश दिया.

इन्होंने भी दी सेवा

मरहूम मोहम्मद इरफान आलम वेलफेयर कमेटी की ओर से जुलूस में आये लोगों शरबत, फल की सेवा दी गयी. कमेटी के अध्यक्ष आमिर खान, नसूल हसन, सैयद अमिर हाशमी, इरफान आलम, मेहराब आलम, सुनील सिंह, जावेद खान, शकील अहमद, कलाम अंसारी, रोहित यादव, सलमान खान, दानिश अहमद, शाहिद, कुंदन सिंह आदि शामिल थे.

इनकी रही सक्रियता

कार्यक्रम को सफल बनाने में नौजवान कमेटी के सोहराब खान, इमरान अली, फिरोज अली, परवेज खान, मुमताज आलम,अ फजल अंसारी, तनवीर अंसारी, सलाउद्दीन महाजन, गुलाम मुरसलीन, हिमायूं रजा, मोइन अंसारी, मो. शहाबुद्दीन, आरजू आलम, मंजर खान, मिस्टर खान, अफरोज खान आदि सक्रिय रहे.

Also Read: Eid Milad-Un-Nabi 2024: आज मनाया जा रहा है ईद मिलाद-उन-नबी का पाक त्योहार, जानें क्यों हैं ये दिन खास

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें