बंगाल के निचले हिस्सों में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर बंगाल प्रशासन को किया सतर्क पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से मैथन एवं पंचेत डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है. डीवीसी ने पश्चिम बंगाल के निचले हिस्से में रहने वाले लोगों को बाढ़ का खतरा बताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आसनसोल, दुर्गापुर, रघुनाथपुर जिला प्रशासन को कार्यालय आदेश भी दिया है. नदी किनारे के क्षेत्र में पड़ने वाले सभी थाना प्रभारियों को हाइडल जीएम ने संदेश जारी किया है. मैथन डैम का शुक्रवार का जलस्तर 472 .93 फीट था, जबकि 78 हजार 006 एकड़ फ़ीट जलजमाव हो रहा है. वहीं सात हजार 175 एकड़ फ़ीट मैथन डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. इसी तरह पंचेत डैम का जलस्तर 412 .24 फीट है, जबकि 83 हजार 300 एकड़ फ़ीट जलजमाव हो रहा है. वहीं 17 हजार 130 एकड़ फ़ीट पंचेत डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. मैथन डैम में खतरे का निशान 495 फीट है, जबकि पंचेत डैम का 425 फीट है. शुक्रवार को मैथन डैम का एक व पंचेत डैम के दो गेट खोले गये. मैथन एवं पंचेत डैम में बढ़ते जलस्तर पर केंद्रीय जल आयोग एवं डीवीसी एमआरओ विभाग नजर रख रहा है. मैथन डैम से 10 हजार क्यूसेक और पंचेत डैम से 65 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. डीवीआरआरसी एवं सीडब्ल्यूसी के शशि राकेश मेंबर सेक्रेटरी ने इस संबंध में डीवीसी के अधिकारी एवं पश्चिम बंगाल के अधिकारियों को पानी छोड़ने की सूचना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है