Dhanbad News:अवैध खनन पर लगाम लगाना टास्क फोर्स की जिम्मेदारी : डीडीसी

Dhanbad News: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में उप विकास आयुक्त सादात अनवर की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:06 AM

Dhanbad News: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में उप विकास आयुक्त सादात अनवर की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि वैध खनन निर्बाध रूप से चले, यह सुनिश्चित करना खनन टास्क फोर्स का काम है. वहीं कोयला के अवैध खनन पर लगाम लगाना टास्क फोर्स की जिम्मेदारी है. जिला प्रशासन, बीसीसीएल व सीआइएसएफ संयुक्त प्रयास एवं ठोस रणनीति बनाकर हर हाल में अवैध खनन पर रोक लगायें. उन्होंने हर माह दो बार स्थानीय स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक करने पर जोर दिया. सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रखें. इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध छापेमारी से पहले टास्क फोर्स स्थानीय थाना को जरूर सूचना दें. बैठक में एसएसपी एचपी जनार्दनन, बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, सीआइएसएफ के डीआइजी आनंद सक्सेना, डीएफओ विकास पालीवाल, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम राजेश कुमार, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय- 2 डीएन बंका, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के अलावा सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं बीसीसीएल के विभिन्न एरिया के जीएम उपस्थित थे. खनन स्थलों की ड्रोन व कांटा घरों की सीसीटीवी से निगरानी बैठक में बीसीसीएल की ओर से बताया गया कि अवैध खनन के विरुद्ध अबतक 640 छापेमारी की गयी. अवैध खनन के हॉटस्पॉट को चिह्नित किया गया है. इसके अलावा अवैध खनन स्थल की डोजरिंग भी करायी गयी है. खनन स्थलों की ड्रोन तथा कांटा घरों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. कोयला खनन बाधित करनेवालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : एसएसपी एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि कोयले का खनन बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विधि व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कई असामाजिक तत्व सक्रिय हैं, जिसे चिह्नित किया गया है. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों व स्थानीय थाना को हर माह दो बार स्थानीय स्तर पर बीसीसीएल के साथ बैठक कर समस्या से रूबरू होने तथा उसका समाधान करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर बैठक करने से कई समस्याएं उजागर होंगी और उनका समाधान भी निकाला जा सकेगा. कोयले के अवैध कारोबार में 131 लोगों की हुई गिरफ्तारी : डीएमओ डीएमओ रितेश राज तिग्गा ने कहा कि अप्रैल से नवंबर 2024 तक कोयले के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला खनन कार्यालय ने 131 लोगों की गिरफ्तारी की है. जबकि 1550 टन कोयला व अवैध कारोबार में संलिप्त 27 हाइवा सहित 95 वाहनों को जब्त किया गया है. लघु खनिज के अवैध खनन में संलिप्त 112 वाहनों को जब्त किया गया है. 34 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 35 लोगों के विरुद्ध जेएमएमसी रूल्स 2004 के तहत कार्रवाई कर 17.35 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version