Dhanbad News: ब्रेकर में आयी खराबी, घंटों गुल रही बिजली

Dhanbad News: सरायढेला फीडर के ब्रेकर में खराबी आने से पतराकुल्ही इलाके में घंटों बिजली गुल रही. सुबह से ही बिजली आती-जाती रही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:08 AM

Dhanbad News: सरायढेला फीडर के ब्रेकर में खराबी आने से पतराकुल्ही इलाके में घंटों बिजली गुल रही. सुबह से ही बिजली आती-जाती रही. दोपहर 12 बजे ब्रेकर में खराबी आने से बिजली गुल हो गयी. शाम करीब चार बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई. बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे लोगों का दिनचर्या प्रभावित हुई. ठंड के समय में बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे. बिजली विभाग की टीम खराबी दूर करने में जुटी रही. शाम चार बजे मरम्मत के बाद बिजली बहाल की गयी. मेंटेनेस के नाम पर सरायढेला क्षेत्र चार घंटे काटी बिजली धनबाद. जेबीवीएनएल ने गुरुवार को मेंटेनेंस कार्य का हवाला देते हुए 33 केवीए तेलीपाड़ा तथा 11 केवीए रघुवर नगर फीडर चार घंटे तक बिजली कटौती की. इससे दोनों फीडर से संबंधित इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने दोपहर एक बजे तक मेंटेनेंस कार्य करने की घोषणा की थी. दोपहर लगभग दो बजे दोनों फीडर से बिजली बहाल की गयी. इससे कुसुम विहार, कोलाकुसमा, बसंत विहार, सूर्या हाइलैंड सिटी, वास्तु विहार, वनस्थली कॉलोनी, तपोवन कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी, शिवम कॉलोनी, सहयोगी नगर सेक्टर तीन समेत अन्य इलाकों के उपभोक्ता परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version