DhanbadNews: आवेदन में गड़बड़ी की वजह से रुका कोच का पैसा

DhanbadNews: खेल नीति में है खिलाड़ी व कोच को कैश अवॉर्ड देने का प्रावधान, पर हो रही दिक्कत

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 2:21 AM

DhanbadNews: शोभित रंजन, धनबाद.

झारखंड सरकार द्वारा 2022 में राज्य में खेल नीति की शुरुआत की गयी थी. इसमें राज्य के सभी जिलों के बेहतरीन खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड व छात्रवृत्ति व कोच को कैश अवॉर्ड दिया जाता है. मगर इस साल 2024 में धनबाद जिले के एक भी कोच को कैश अवॉर्ड नहीं दिया गया है. जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि इस साल विभाग द्वारा कैश अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों के साथ कोच का भी आवेदन मांगा गया था. इस बार एक कोच ने दो-तीन बार आवेदन कर दिया है. एक कोच ने तीन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी है. अपने बच्चे को दूसरे कोच के नाम से आवेदन करा दिया है. विभाग द्वारा जांच में कई अन्य गड़बड़ी पाये जाने पर कोच का कैश अवॉर्ड होल्ड कर दिया गया है.

2024 में जिले के 19 खिलाड़ियों को मिल कैश अवॉर्ड :

2024 में जिले के 19 खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड दिया गया. जिले से कुल 81 खिलाड़ियों का आवेदन रांची मुख्यालय भेजा गया था. उसमें से कुल 19 खिलाड़ियों का चयन कैश अवॉर्ड के लिए किया गया. सभी खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी ने छह अक्तूबर को अपने कार्यालय में चेक दिया था. बाकी खिलाड़ियों को उनका कैश अवॉर्ड उनके बैंक अकाउंट में भेजा गया. कैश अवॉर्ड पाने वालों में रोशन कुमार, संध्या कुमारी, शिवनाथ बास्की, मनीष मुर्मू व मौतुशी मंडल, सिद्धांत श्रेष्ठ, पालक परमा, संजीव कुमार भारती व यश राज, अंश किशन कुमार, तनु कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, श्रेया राज, रिया कुमारी, अनुष्का कुमारी, सौरव कुमार महतो, आंच कुमार महतो व रिया कुमारी शामिल हैं.

क्या है खेल नीति का उद्देश्य :

खेल नीति की शुरुआत झारखंड सरकार ने सितंबर 2022 से की है. उद्देश्य जिले सहित पूरे राज्य के खिलाड़ियों का एक ऑनलाइन डाटा बेस तैयार करना है. इसमें बेहतर प्रदर्शन पर खिलाड़ियों व कोच को कैश अवॉर्ड दिया जाता है. इसके साथ खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने का भी प्रावधान है. खिलाड़ियों का इंश्योरेंस भी कराया जाता है. पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन योजना का भी लाभ दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version