Dhanbad News: कोयला चुनने से रोका तो सीआइएसएफ जवानों पर हमला

गोपालीचक कोलियरी अंतर्गत पुटकी 17 नंबर में संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग में मंगलवार को कोयला चुनने गए स्थानीय लोगों को रोकने पर लोगों ने सीआइएसएफ के क्यूआरटी पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला बोल दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:03 AM

पुटकी.

गोपालीचक कोलियरी अंतर्गत पुटकी 17 नंबर में संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग में मंगलवार को कोयला चुनने गए स्थानीय लोगों को रोकने पर लोगों ने सीआइएसएफ के क्यूआरटी पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई. इसमें सीआइएसएफ का एक जवान घायल हो गया. इस क्रम में स्थानीय युवकों ने एक जवान की राइफल छीन कर फेंक दी और पत्थरबाजी करते हुए भाग खड़े हुए. इसमें एएसआइ एचआर यादव भी घायल हो गया. ग्रामीणों युवको को भी चोट लगीं है. घायल जवान को क्षेत्रीय अस्पताल कुस्तौर ले जाया गया. वहीं घटना के बाद पुटकी पुलिस और सीआइएसएफ की टीम आरोपी युवकों को ढूंढने पास की कॉलोनी में गयी, लेकिन सभी फरार थे. इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां सीआइएसएफ जवानों की मिलीभगत से स्कूटर व हाइवा से कोयला चोरी हो रही है. लेकिन घरेलू इस्तेमाल के लिए कोयला लेने गयी महिलाओं व बच्चों के साथ सीआइएसएफ जवान आये दिन बदसलूकी करते हैं. उन्हें मारपीट कर भगा दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version