प्रतिबंधित मांस लदा ऑटो पकड़ाया, दो हिरासत में
टुंडी में प्रतिबंधित मांस पकड़ाया
टुंडी.
टुंडी थाना अंतर्गत भुरसाबांक स्थित यज्ञ मेला के पास मंगलवार दोपहर ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस लदा एक एक ऑटो पकड़ा. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये और ऑटो चालक तथा उसके सहयोगी को पकड़ लिया. सूचना पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों को टुंडी थाना ले गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पकड़े गये दोनों व्यक्ति डिंबू खान और गोल्डी अंसारी गिरिडीह जिले के भंडारीडीह के रहने वाले बताये जाते हैं. जिस ऑटो को ग्रामीणों ने पकड़ा उसका नंबर जेएच 11एजी/8117 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है