ग्रामीणों ने कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

प्रखंड अंतर्गत हेमपुर गांव के ग्रामीणों ने रोड नहीं, तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया है. वोट नहीं देने का मन बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:47 PM

फोटो : 14 चांद 3 : बैनर-पोस्टर लेकर निकले ग्रामीण.

प्रतिनिधि

बालूमाथ. प्रखंड अंतर्गत हेमपुर गांव के ग्रामीणों ने रोड नहीं, तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया है. वोट नहीं देने का मन बनाया है. मंगलवार को कई ग्रामीणों ने इससे संबंधित बैनर लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रोड नहीं मिलेगा, तब तक वोट नहीं मिलेगा. लोगों ने कहा कि एनएच स्थित मकइयांटांड़ गांव से हेमपुर गांव तक करीब छह किमी की सड़क बेहाल है. आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है. कई बार प्रशासन को आवेदन दिया, पर रोड नहीं बन पाया. थोड़ी सी बारिश के बाद यह कच्ची सड़क चलने लायक नहीं बचता. बीमार मरीजों व गर्भवती को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक गांव में नहीं पहुंच पाती है. कई बार गांव में सड़क बनाने की मांग की गयी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. जिला प्रशासन ने इस मामले पर गहनता से विचार नहीं किया, तो हम लोग वोट नहीं देंगे. इस संबंध में बीडीओ सोमा उरांव ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है, मैं देखता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version