25.2 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025 | 05:26 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Amrit Bharat Station Yojana: धनबाद रेल मंडल को 20 योजनाओं की सौगात, PM Modi 26 को करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

Advertisement

Amrit Bharat Station Yojana: पीएम मोदी 26 फरवरी को धनबाद रेल मंडल की 20 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. धनबाद रेल मंडल में दो रोड ओवर ब्रिज और 18 रोड अंडर पास के निर्माण का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाना है. इस पर 226.71 करोड़ रुपये खर्च होना है. इसमें 132 करोड़ रेलवे और राज्य सरकार की लागत 94.71 करोड़ रुपये है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Amrit Bharat Station Yojana: देश भर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का उद्घाटन और शिलान्यास किया जायेगा. इसके तहत धनबाद रेल मंडल में 20 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन की तैयारी चल रही है. 26 फरवरी को सभी जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. हर जगह पर उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग सीधी तौर पर जुड़ेंगे. यह जानकारी धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. मौके पर धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

सभी जगहों पर चल रही तैयारी

उन्होंने धनबाद रेल मंडल में स्टेशनों के आधुनिकीकरण एवं रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज व सीमित ऊंचाई वाले सबवे के निर्माण के विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरपास व सीमित ऊंचाई के सबवे के फायदों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जगह व जरूरत के अनुसार रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, ताकि इसका फायदा वहां के लोगों को मिल सके.

Amrit Bharat Station Yojana के तहत ये काम होना है

धनबाद रेल मंडल में दो रोड ओवर ब्रिज और 18 रोड अंडर पास के निर्माण का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाना है. इस पर 226.71 करोड़ रुपये खर्च होना है. इसमें 132 करोड़ रेलवे और राज्य सरकार की लागत 94.71 करोड़ रुपये है.

आम लोगों को जोड़ना है

आरओबी, आरयूओबी समेत अन्य के निर्माण को लेकर आसपास के लोगों को जोड़ना है, ताकि उनसे यह पता चल सके कि किस स्थान पर इसका निर्माण कार्य होना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को विशेष तौर पर जोड़ा जा रहा है.

ग्रेन कॉर्ड लाइन में अभी भी हैं 37 समपार फाटक

धनबाद रेल मंडल के ग्रेन कॉर्ड लाइन में अभी भी 37 समपार फाटक हैं, जहां लोग ट्रैक को पार कर आना-जाना करते हैं. आरओबी व आरयूओबी समेत अन्य का निर्माण कर इन फाटकों को बंद किया जा रहा है. जून तक इसमें से सात फाटकों को बंद कर दिया जायेगा. इस पर तेजी से काम चल रहा है.

इन जगहों पर होना है काम

  • 42.79 करोड़ रुपये से डेमू-लातेहार खंड में आरओबी का निर्माण कार्य होना है.
  • 20.33 करोड़ की लागत से प्रधानखांटा-मानपुर खंड में आरओबी निर्माण होगा.
  • 3.70 करोड़ की लागत से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ है. यह चैता को गोमो रोड से जोड़ता है.
  • 3.70 करोड़ की लागत से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. यह गोमो रोड को जीतपुर से जोड़ता है.
  • 4.66 करोड़ रुपये की लागत से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. यह गारी गांव रोड से जुड़ता है.
  • 4.66 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड सेक्शन में एलएचएस का निर्माण हुआ है, जो सिंगारा गांव को दोनों तरफ से जोड़ता है.
  • 3.70 करोड़ की लागत से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. यह बाई और गोमिया गांव को जोड़ता है.
  • 4.66 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड सेक्शन में निर्माण किया गया है. सिंगारा रोड को जोड़ता है.
  • 7.34 करोड़ की लागत से प्रखांनखांटा-मानपुर खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. यह छोटकी सरिया रोड को एक तरफ और गिरिडीह को जोड़ता है.
  • 4.25 करोड़ की लागत से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. यह लोहरदगा रोड से जुड़ता है.
  • 4.66 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में निर्माण किया गया है. गोरखा रोड से जुड़ता है.
  • 4.25 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. लातेहार-मक्का रोड से जुड़ता है.
  • 1.14 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. यह जोइ नगर रोड से जुड़ता है.
  • 98 लाख से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. पतरातू रेलवे कॉलोनी रोड से जुड़ता है.
  • 3.99 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. यह छापर रोड से जुड़ता है.
  • 1.13 करोड़ से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. यह नवाडीह-हीरक रोड से जुड़ता है.
  • 3.70 करोड़ से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ है. यह बाई और तारामारी गांव को जोड़ता है.
  • 4 करोड़ से पाथरडीह-घनोडीह खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है.
  • 4.66 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. यह गरीखास रोड से जोड़ता है.
  • 3.70 करोड़ की लागत से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण किया गया है. यह गोमिया-सवांग रोड को जोड़ता है.

168 मिलियन टन माल ढुलाई कर धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर

धनबाद रेल मंडल ने माल ढुलाई में कीर्तिमान स्थापित किया है. इस वित्तीय वर्ष में 23 फरवरी तक 168 मिलियन टन माल ढुलाई कर भारतीय रेल में अभी तक न सिर्फ पहला स्थान बनाये हुए है, बल्कि धनबाद रेल मंडल ने अपने ही बनाये रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 2023 मार्च तक धनबाद रेल मंडल ने 152.79 मिलियन टन का माल ढुलाई किया था, लेकिन इस साल अभी ही 168 मिलियन टन के आंकड़े को पार कर गयी है, जो पिछले साल से 10 प्रतिशत ज्यादा है.

Also Read: जमशेदपुर में पीएम नरेंद्र मोदी रेलवे की 5 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, 7234 करोड़ रुपये आवंटित

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels