बलियापुर में अखाड़ा दलों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

On Wednesday afternoon, members of Shri Ramchandra Dal demonstrated amazing games at Baliapur Chowk. The Akhara procession reached Balliapur Chowk in villages like Rakhitpur, Amjhar, Niche Tola Balliapur, Baghmara, Pradhankhanta, Pargha etc.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 1:04 AM

बलियापुर.

बलियापुर चौक पर बुधवार की दोपहर श्री रामचंद्र दल के सदस्यों ने हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया. रखितपुर, आमझर, नीचे टोला बलियापुर, बाघमारा, प्रधानखंता, परघा आदि गांवों में अखाड़ा जुलूस बलियापुर चौक पहुंचा. चौक पर खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. कार्यक्रम में सिंदरी विधायक इन्द्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी आशीष भारती, भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, जिप सदस्य उषा महतो, झामुमो के धरनीधर मंडल, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो, संजीत गोराईं, निताई रजवार, मुखिया विजय गोराईं, शैलेन मंडल, मिट्ठू सरिया, कुलदीप अग्रवाल, कन्हाई बनर्जी, अमित बनर्जी, बेंगू ठाकुर के अलावा रामचंद्र दल के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, रविन्द्र वर्मा, जितेश अग्रवाल, जगन्नाथ दास, वंशीधर पाल, आशीष पाल, अतुल केसरी, विक्रम पाल, विक्रम धीवर आदि थे. प्रधानखंता से कन्हाई बनर्जी, अमित बनर्जी, विद्युत चक्रवर्ती के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. लायंस क्लब ने शर्बत-पानी की व्यवस्था की थी. इसमें गिरधारी लाल अग्रवाल, सीआर महतो, अशोक श्रीवास्तव, शंकर दास, राकेशर महतो, पप्पू पाल, रूपेश अग्रवाल, पिंकू अग्रवाल, राधेश्याम साव का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version