15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:46 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

00एक ही रात तीन आवासों का ताला तोड़ कर 17 लाख के जेवरात चोरी, दहशत

Advertisement

On Friday night, thieves broke the locks of three houses in BCCL labor colony Bhimkanali of Baghmara police station area and stole Rs 50 thousand in cash and jewelery worth Rs 17 lakh.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बीसीसीएल श्रमिक कॉलोनी भीमकनाली में हुई घटना, 50 हजार नकद भी ले गये चोर

घटना से कॉलोनीवासियों में दहशत, जांच में जुटी बाघमारा पुलिस

बीसीसीएलकर्मी, रिटायर्डकर्मी व लोकल सेल मजदूर के आवास को बनाया निशाना

फोटो कैप्शन- घटना की जांच करती बाघमारा पुलिस.

प्रतिनिधि, बाघमारा

बाघमारा थाना क्षेत्र की बीसीसीएल श्रमिक कॉलोनी भीमकनाली में शुक्रवार की रात तीन आवासों का चोरों ने ताला तोड़ कर 50 हजार रुपये नकद और 17 लाख के जेवरात चोरी कर ली. चोरों ने बीसीसीएल कर्मी मानेश्वर महली, रिटायर्ड कर्मी नरेंद्र सिंह उर्फ मंगल तथा लोकल सेल मजदूर भगवान सिंह के आवास को निशाना बनाया. एक ही रात तीन आवासों में चोरी से कॉलोनी के लोगों में दहशत है. शनिवार की सुबह सूचना पाकर बाघमारा थानेदार सुजीत कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल की. पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है. घटना की शिकायत कोलकर्मी मानेश्वर महली व रिटायर्ड कर्मी के दामाद बलजीत सिंह ने बाघमारा पुलिस को दी है. पुलिस छानबीन कर रही है.

पहली घटना :

चोरों ने बी-1 ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 20 निवासी रिटायर्ड कोलकर्मी नरेंद्र सिंह उर्फ मंगल के बंद आवास का ताला तोड़ कर 30 हजार रुपये नकद व 12 लाख के जेवरात चोरी कर ली. आवास पर उनकी बेटी प्रीति सिंह व दामाद बलजीत सिंह रहते हैं. दोनों 22 मार्च को आवास में ताला बंद कर पैतृक गांव पटना गये थे. उसी ब्लॉक में रहने वाले उनके रिश्तेदार संजय सिंह ने सुबह दरवाजा खुला देखा. इसके बाद आवास में चोरी होने की जानकारी हुई. चोरों ने आलमारी का ताला तोड़ सोने का दो पीस हार, दो जोड़ी कंगन, चार पीस चैन, चार पीस अंगुठी, मांगटिका, झुमका, नथुनी, चांदी के पायल आदि ले गये. सूचना पाकर शाम में उनकी पुत्री प्रीति सिंह पहुंची. उसने बताया कि शादी के सभी जेवरात चोर ले गये.

दूसरी घटना :

बी-2 ब्लॉक के क्वार्टर नंबर- 3 में रहने वाले बीसीसीएलकर्मी मानेश्वर महली के बंद आवास का दरवाजा उखाड़ कर चोर अंदर घुसे. चोरों ने दो आलमारी का ताला तोड़ 10 हजार नकद तथा तीन लाख के जेवरात चोरी कर ली. श्री महली ने बताया कि वह 27 मार्च को आवास में ताला बंद कर बेटी की शादी के सिलसिले में पैतृक घर लातेहार गये थे. वह ब्लॉक दो ओसीपी के आरआर वर्कशॉप में कार्यरत है. दो बड़े बैग में भरे सामान चोरों ने कचरे में फेंक दिया. सूचना पाकर आवास पहुंचे तो अंदर सामान बिखरे पड़े थे.

तीसरी घटना :

बी -8 ब्लॉक के 15 नंबर क्वार्टर निवासी लोकल सेल मजदूर भगवान सिंह के बंद आवास का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे. उनके घर से 10 हजार रुपये नकद व दो लाख के जेवरात चोरी हुई है. चोरों ने बक्सा तोड़कर सोने की मांगटिका दो पीस, कानबाली, तीन जोड़ी नथुनी, दो जोड़ी चांदी के पायल सहित अन्य जेवरात ले गये. उन्होंने पुलिस को बताया कि रात में परिवार के साथ बगल के क्वार्टर में सोये हुए थे. भोर चार बजे मॉर्निंग वाक के लिए उठे तो देखा कि उनके आवास से 10-12 लोग सामान लेकर जा रहे थे. शोर मचाने पर सभी भीमकनाली डिस्पेंसरी की ओर भाग गये.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें