संवाददाता, देवघर : जिले में राष्ट्रीय तथा राज्य खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभुकों को हर महीने अनाज का वितरण ऑनलाइन ई पॉश मशीन के माध्यम से किया जाता है. लाभुक ई-पॉस मशीन में जबतक अंगूठा नहीं लगायेंगे और ऑनलाइन वितरण की स्वीकृति नहीं मिलेगी, तब तक अनाज नहीं दिया जायेगा. इस क्रम में नेटवर्क की समस्या होने से डीलर समेत लाभुकों को काफी परेशानी होती है. दरअसल, जमाना फाइव जी में पहुंच गया है और पीडीएस सिस्टम में विजनटेक की ई-पॉस मशीन अब भी टू जी स्पीड में ही काम कर रही है. नेटवर्क की समस्या के कारण अनाज के वितरण में दिक्कत होने से हर महीने डीलर व लाभुक के बीच कहासुनी होती है. वहीं कई लाभुकों का तय समय पर अंगूठा मैच नहीं करने के कारण अनाज लैप्स भी हो जाता है. दिसंबर माह के पहले दिन से ही नेटवर्क की समस्या के कारण डीलरों को अनाज वितरण में काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में पीडीएस संघ के जिला अध्यक्ष अभयचंद्र झा ने कहा कि कोई ऐसा दिन नहीं होता है, जब डीलर पर लाभुक अनाज गबन जैसे गंभीर आरोप लगाकर किचकिच नहीं करते हैं. मशीन तथा नेटवर्क की समस्या के बारे में सुनने को कोई तैयार नहीं होता है. ग्रामीण क्षेत्र में तो और अधिक समस्या होती है. वहां दिन एक से दो लोगों का ही अंगूठा मैच हो पाता है. इस बारे में कई बार विभाग को लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं, बावजूद समस्या का निदान नहीं हो रहा है. विभाग की ओर से हर महीने तेजी से शत-प्रतशित वितरण का आदेश जारी अवश्य होता है. हाइलाइट्स नेटवर्क की समस्या से अनाज वितरण में परेशानी, डीलर व लाभुक परेशान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है