Shravani Mela: श्रावणी मेले से पहले आषाढ़ माह में ही प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंच रहे हैं. शनिवार को आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि पर करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. भीड़ की वजह से 4,422 लोगों ने शीघ्रदर्शनम कूपन का लाभ लिया.
![Shravani Mela: श्रावणी मेला से पहले ही बाबा मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु, मेले को आकर्षक बनाने में जुटा प्रशासन 1 Shravani Mela 2024 Deoghar Jharkhand 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Shravani-Mela-2024-Deoghar-Jharkhand-2-1024x683.jpg)
सरदारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा मंदिर का पट
शनिवार को सुबह बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद सबसे पहले कांचा जल चढ़ाया गया. इसके बाद सरदारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालु प्रशासनिक भवन होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में पहुंच कर जलार्पण कर पूजा अर्चना किये. श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान भी कराया. वहीं, बाबा मंदिर में गर्मी के दिनों में श्रद्धालुओं के लिए लगाये गये पंडाल को बरसात को देखते हुए हटाने का कार्य किया जा रहा है.
![Shravani Mela: श्रावणी मेला से पहले ही बाबा मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु, मेले को आकर्षक बनाने में जुटा प्रशासन 2 Shravani Mela 2024 Deoghar Jharkhand](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Shravani-Mela-2024-Deoghar-Jharkhand-1024x683.jpg)
स्पाइरल लाइट का काम 20 तक पूरा करने का लक्ष्य
श्रावणी मेला-2024 के दौरान शहर को आकर्षक रूप प्रदान करने के उद्देश्य से ऊर्जा विभाग के वर्क्स डिवीजन, धनबाद बिजली पोलों पर स्पाइरल लाइटें लगा रहा है. वर्क्स डिवीजन की टीम शहर के कांवरिया पथ, मेला क्षेत्र व बॉर्डर इलाका (दर्दमारा से आंधरीगादर), देवघर-दुमका पथ स्थित तालझारी बॉर्डर तक, जसीडीह स्टेशन चौक तक बिजली के पोल को आकर्षक रूप से सजाया जाना है.
![Shravani Mela: श्रावणी मेला से पहले ही बाबा मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु, मेले को आकर्षक बनाने में जुटा प्रशासन 3 Shravani Mela 2024 Deoghar Jharkhand 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Shravani-Mela-2024-Deoghar-Jharkhand-1-1024x683.jpg)
मेला क्षेत्र में हो रही आकर्षक विद्युत सज्जा
मेला क्षेत्र के सभी पोल को आकर्षक रूप प्रदान करने के लिए स्पाइरल लाइट से बाइडिंग की जा रही है. शुक्रवार की शाम सत्संग इलाके में प्राइमरी टेस्टिंग की गयी. स्पाइरल बाइंडिंग के बाद उस पर विद्युत निगम के कर्मी डबल रैपिंग करेंगे. यह जानकारी वर्क्स डिवीजन के नीरज कुमार ने दी.
Also Read
Shravani Mela: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बैद्यनाथ धाम क्यों है सबसे खास?
Shravani Mela: सावन में 1 माह शिव भक्तों से गुलजार रहता है देवघर, कैसे पहुंचें बाबाधाम?