25.7 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 11:50 am
25.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PHOTOS: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर

Advertisement

सावन के दूसरे दिन बाबाधाम में 77,544 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. इस दौरान कांवरियों के बाबा मंदिर आते ही सभी थकान को भूलकर उनके चेहरे खिल उठते हैं. गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो के माध्यम से बाबा मंदिर का इतिहास दिखेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 15
बाबा मंदिर आते ही कांवरियों में दिखती खुशी

Shravani Mela 2023 : बाबा भोलेनाथ का पवित्र महीना माने जाने वाला सावन का महीना शुरू हो गया है. कांवरिये कांधे पर कांवर लेकर बोल- बाम का नारा लगाते हुए बाबा नगरी पहुंचने लगे हैं. कांवरियों के चेहरे पर लंबे पैदल यात्रा की थकान देखी जा सकती है, लेकिन जैसे ही कांवरिये दुम्मा में प्रवेश कर रहे हैं, उनके शरीर की थकान बाबा के धरती पर आधी हो जा रही है. वहीं, शिवगंगा में स्नान करने के बाद कांवरियों को राहत मिल रही है.

- Advertisement -
Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 16
सुबह चार बजे खुला पट

श्रावण मास कृष्ण पक्ष मेले के दूसरे दिन बुधवार को पुजारी नीरज झा ने बाबा की परंपरागत तरीके से बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा की. श्रावण मास कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि बुधवार को सुबह 3:05 बजे एसपी सुभाष चंद्र जाट की देखरेख में बाबा का पट खुला. सर्वप्रथम बाबा की दैनिक पूजा करने पुजारी एवं मंदिर दारोगा के साथ गर्भ गृह में प्रवेश किये. सरदारी पूजा से पहले मंगलवार को चढ़े शृंगार की सामग्री को हटाया, इसके बाद बाबा के शिवलिंग को सफेद मलमल के कपड़ों से सफाई की गयी. इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ कांचा जल अर्पित किया गया, जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने बाबा पर कांचा जलार्पण कर हर-हर महादेव व ओम नमः शिवाय का जयकारा लगाया. इसके बाद 3:20 से सरदारी पूजा शुरू की गयी. पुजारी ने षोड्शोपचार विधि से बाबा पर फुलेल, इत्र, गंगाजल फुल, विल्वपत्र, नैवेद्य, चंदन, दूध, मधु, दही, घी, लड्डू, वस्त्र, जनेऊ आदि से बाबा की पूजा की. पूजा के बाद सुबह चार बजे बजे भक्तों के लिये पट खोल दिया गया.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 17
बुधवार को 77,544 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया

श्रावण माह के दूसरे दिन भक्त सुबह से ही कतार में लगे हुए थे. कांवरियों की कतार नेहरु पार्क तक पहुंच गयी थी. मंदिर का पट खुलते ही भक्तों में उत्साह भर गया. भक्तों को जलसार चिल्ड्रन पार्क से शिवराम झा चौक होते हुए मानसरोवर क्यू कॉम्प्लेक्स से फुट ओवरब्रिज से मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया. इस दौरान सभी भक्तों ने अरघा के माध्यम से बाबा पर जल अर्पण कर हर हर महादेव व जय शिव का जयकारा लगाया. मौके पर एसपी सुभाष चंद्र जाट, जमशेदपुर सिटी एसपी विजय शंकर, मंदिर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार सिंह व विवेक कश्यप बाबा मंदिर थाना प्रभारी अजय कुमार ,सुभाष रजक आदि मौजूद थे.जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 77544 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 18
डीसी ने अधिकारियों संग की बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश

श्रावणी मेले में रविवार, सोमवार और मंगलवार को अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना को देखते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों के साथ गोपनीय शाखा में बैठक की. उन्होंने अधिकारियों व दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले के दौरान रवि, सोम व मंगल को बरतें विशेष सावधानी, सभी 24*7 एक्टिव रहें. उन्होंने निर्देश दिया कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर के निकास द्वार में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. डीसी ने कहा कि भयमुक्त होकर कांवरियें बाबाधाम आयें, उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, महिला बटालियन, झारखंड जगुआर सहित अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती है.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 19
सुरक्षा के विशेष प्रबंध

भीड़ भाड़ वाले इलाके में जैसे बाबा मंदिर, शिवगंगा सरोवर में सुरक्षा का खास खयाल रखें. उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को शिवगंगा सरोवर, शिवराम झा चौक, बाबा मंदिर में मुस्तैद रहने को कहा और कमांडेंट से कहा कि एक भ्रमणशील टीम को रूट लाइन में एक्टिव रखें.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 20
रूट लाइन की व्यवस्था को मजबूत रखें

डीसी ने कहा कि रूट लाइन की सारी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहें और कमियों को दूर कर व्यवस्था मजबूत करें. उन्होंने रूट लाइन में पड़ने वाले सभी विद्युत पोलों को रेपिंग करने के अलावा शिवराम झा चौक से क्यू कॉम्प्लेक्स एवं बीएन झा पथ से शिवगंगा तक कारपेट बिछाने का निर्देश दिये. कांवरियां पथ में पड़ने वाले अध्यात्मिक भवन की व्यवस्था व वहां कम दर पर लंगर की व्यवस्था शुरू करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही मेला क्षेत्र में सभी 31 सूचना केंद्रों को एक्टिव मोड में 24 घंटे कार्य करने का निर्देश दिया.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 21
कांवरियों से शालीनता से पेश आयें

डीसी ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केंद्रीय बल एवं पुलिस बल के जवानों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं से सेवा-भाव व शालीनता से पेश आयें. सभी सीसीटीवी कैमरा एवं आइएमसीआर कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखें. हर गतिविधियों की कड़ी मॉनिटरिंग हो. बैठक में डीडीसी डॉ ताराचंद, सीइओ निगम शैलेंद्र कुमार लाल, एनडीसी परमेश्वर मुंडा, डीपीआरओ रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, डीएसओ अमित कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, सीआरपीएफ व एनडीआरएफ के कमाडेंट एवं रूटलाइन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, डीसी सेल के अधिकारी, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 22
नये आदेश के बाद बदला शीध्र दर्शन काउंटर खुलने का समय

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर गुरुवार से सुबह पांच से शाम छह बजे तक शीध्रदर्शन टिकट की बिक्री होने का निर्णय लिया गया. जिसके लिए समय अनुसार दो पालायों में शीध्रदर्शन काउंटर का संचालन किया जाएगा, जिसमें प्रथम पाली सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 11 से शाम छह बजे तक होगी, ताकि श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन व पूजन में कोई परेशानी ना हो. श्रद्धालु सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य स्थान को लौट सकें.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 23
शिवलोक परिसर में उतरे हैं भगवान शिव

बजरंगी चौक स्थित शिवलोक परिसर में भगवान शिव उतर आये हैं. इसे पीआरडी देवघर और पर्यटन विभाग ने संभव कर दिया है. इस मनोरम दृष्य के दर्शन करने दूर-दूर से शिवभक्त उमड़ पड़े हैं. इससे पूरा शिवलोक परिसर शिवमय हो गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं शिवलोक परिसर में बनी अलौकिक झांकी की. यहां एक ही परिसर में कैलास पर्वत पर विराजमान भगवान शिव और भक्त रावण के बीच की वार्ता से लेकर बाबा बैद्यनाथ के बाबा नगरी में आगमन तक की कहानी जीवंत रूप में देखी जा सकती है. इसे देवघर कॉर्निक के सचिव पावन रॉय एंड टीम और लल्लू एंड संस की टीम ने जीवंत रूप दिया है. इस संबंध में कॉर्निक के सचिव पावन रॉय ने बताया कि शिवलोक परिसर में भक्त और भगवान का प्रेम सुंदर रूप से दिखाया गया है. 25 फीट के विशाल शिवलिंग दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. पांच फीट के 108 शिवलिंग की श्रृंखला देखते ही भक्त प्रणाम करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. प्रमाण आकार का बाबा और पार्वती की सुंदर मंदिर है. 15 फीट की केदारनाथ, सोमनाथ, मल्लिकार्जुन और रामेश्वरम आदि चार ज्योतिर्लिंग बनायी गयी है. लाइट एंड साऊंड के माध्यम से रावणेश्वर बैद्यनाथ की कहानी को सुंदर रूप से दिखाया गया है.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 24
गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो के माध्यम से दिखेगा बाबा मंदिर का इतिहास

झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा गुरुवार से शिवगंगा में लेजर लाइट शो के माध्यम से बाबा मंदिर का इतिहास और आसपास के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए शिवगंगा की सफाई व विद्युत व्यवस्था के साथ प्रोजेक्टर लगाने का काम चल रहा है. मंगलवार से काम की शुरुआत हो गयी है. इस वाटर प्रोजेक्टर को शिवगंगा में लगाने के लिए दिल्ली की एक टीम लगी हुई है. टीम के कर्मी ने बताया कि, इस वाटर प्रोजेक्टर को शिवगंगा के बीच में लगाया जायेगा और उसमें शिवगंगा, बाबा मंदिर सहित 22 मंदिरों, शिवलिंग की स्थापना व आस पास के पर्यटन क्षेत्रों के इतिहास को लेजर लाइट के माध्यम से दिखाया जायेगा.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 25
पार्वती मंदिर के बाहर भी बाह्य अरघा की व्यवस्था

श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर के बाद अब पार्वती मंदिर में भी भक्तों की सुविधा को देखते हुए बाह्य अरघा की व्यवस्था की गई है. पार्वती मंदिर के लंबी कतार से बचने एवं बीमार व बुजुर्ग के अलावा बच्चों के लिए ये कारगर व्यवस्था है. ये अरघा मंदिर के मुख्य दरवाजे पर रखा होगा. कांवरिये इसमें अपना जल डाल सकेंगे. हर आधे घंटे में ब्राह्य अरघा के पात्र में जमा गंगाजल को मंदिर प्रशासन की ओर माता के मंदिर में जाकर उनके प्रतिमा पर अर्पित कर दिया जायेगा.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 26
खाद्य सुरक्षा को लेकर छापेमारी, दो प्रतिष्ठानों को कराया बंद

श्रावणी मेला को लगातार दूसरे दिन खाद्य सुरक्षा को लेकर टीम के सदस्यों ने छापेमारी अभियान सह निरीक्षण किया. यह छापेमारी अभियान सह निरीक्षण किया उपायुक्त सह निरीक्षण उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार किया जा रहा है. इस दौरान अभिहित अधिकारी सह एसीएमओ डॉ सीके शाही, देवघर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, पाकुड खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम , समेत प्रिंस कुमार चौधरी, संजय कुमार ने मंदिर परिसर के पश्चिमी गेट से भीआइपी गेट तक विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ऑन द स्पॉट प्रोयोगशाला प्रावैधिक से करीब 20 खाद्य प्रतिष्ठानों से लिये 30 खाद्य नमूनों की जांच की गयी, जिसमें 22 नमूना सही पाया गया तथा आठ खाद्य नमूना , जिसमें लड्डू में अखाद्य रंग पाया गया जिसे तुरंत नष्ट कराया गया. तथा सख्त चेतावनी दी गयी कि भविष्य में अखाद्य रंग का इस्तेमाल करते हुए पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं निरीक्षण के क्रम में कई दुकान शंभु पेड़ा भंडार , नारायण पेड़ा भंडार, गणेश पेड़ा भंडार तथा पश्चिमी गेट स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठान, दुकान बंद करके भाग गये, इसके अलावा मेसर्स जानकी साह पेड़ा भंडार में खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया गया और एक खाद्य पदार्थ खोआ का नमूना लिया गया, जहां दुकानदार द्वारा विरोध भी किया जा रहा था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि खाद्य कारोबारियों को खाद्य लाइसेंस लेने को कहा गया.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 27

17 जुलाई से शुरू होगी बिल्व पत्र प्रदर्शनी

बाबा मंदिर में चली आ रही पौराणिक परंपरा के अनुसार, बेलपत्र प्रदर्शनी और बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा है. यह परंपरा 150 से अधिक वर्षों से चली आ रही है. बांग्ला श्रावण 17 जुलाई सोमवार कर्क संक्रांति से सभी दलों द्वारा बाबा भोलेनाथ पर बिल्वपत्र अर्पित किया जायेगा, जो 17, 24 व 31 जुलाई, सात और 14 अगस्त को सोमवार को बिल्व पत्र चढ़ा कर प्रदर्शित की जायेगी. 17 जुलाई सोमवार व 17 अगस्त गुरुवार को संक्रांति को विभिन्न समाज की ओर से आकर्षक प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसमें काली मंदिर में जनरेल समाज व देवकृपा वन सम्राट बेलपत्र समाज, तारा मंदिर में बरनेल समाज, लक्ष्मी नारायण मंदिर में मसानी दल एक व मसानी दल दो एवं शांति अखाड़ा समाज, राम मंदिर में राजाराम बेलपत्र समाज, आनंद भैरव मंदिर में पंडित मनोकामना राधे श्याम बेलपत्र समाज के दो दलों द्वारा आकर्षक एवं बाबा की त्रिनेत्र के समान अनोखे पहाड़ी बिल पत्र की प्रदर्शनी लगायी जाती है. परंपरा के अनुसार, सभी दलों के सदस्यों द्वारा शाम लगभग पांच बजे अपने बिल्व पत्र को चांदी के बर्तनों में सजाकर शहर भ्रमण को निकलते हैं. इसके बाद वह अपने बिल्व पत्र के साथ अपनी गद्दी पर जाकर प्रदर्शित करते हैं.

Undefined
Photos: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर 28
गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल का बड़हिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

रेलवे ने तत्काल प्रभाव से ट्रेन संख्या (03698/03697) गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल का बड़हिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या (03698) गया-जसीडीह स्पेशल और ट्रेन संख्या (03697) जसीडीह-गया स्पेशल 02:15 बजे बड़हिया स्टेशन पहुंचेगी और 10:21 बजे क्रमश: ट्रेन बड़हिया स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें