29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Sawan 2022: छह दिन में करीब छह लाख श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में किया जलार्पण, 3 करोड़ से पार हुई आमदनी

Advertisement

सावन शुरू होने के बाद छह दिनों में करीब छह लाख श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया. वहीं, बाबा मंदिर सहित विभिन्न स्त्रोंतों से तीन करोड़ से अधिक की आमदनी हुई. देवघर एसपी ने श्रावणी मेले में कर्तव्यहीनता के आरोप में एक एएसआइ और आठ आरक्षी को निलंबित कर दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: सबों के सहयोग से श्रावणी मेला का सफल संचालन हो रहा है. श्रावणी मेले में पिछले छह दिनों में 5.85 लाख श्रद्धालुओं ने बाबाधाम आकर बाबा मंदिर में जलार्पण किया है. वहीं, पिछले पांच दिनों में बाबा मंदिर सहित विभिन्न स्रोतों से आय तीन करोड़ पार कर गया है. अब प्रशासन की निगाह दूसरी सोमवारी की व्यवस्था पर है. सारी तैयारी को और अधिक मजबूत किया जा रहा है. उक्त जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आरमित्रा प्रांगण में बने मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पिछले छह दिनों में 5,85,942 कांवरियों ने जलार्पण किया. जिसमेें आंतरिक अरघा से 4,39,076 और बाह्य अरघा से 1,38,308 श्रद्धालुओं ने जर्लापण किया. इसमें शीघ्रदर्शनम कूपन का लाभ 8,558 श्रद्धालुओं ने लिया.

- Advertisement -

बाबा मंदिर को पांच दिनों में 31.79 लाख की आय

प्रेसवार्ता में डीसी ने जानकारी दी कि श्रावणी मेले में पिछले पांच दिनों में बाबा मंदिर को 31,79,584 रुपये की आय हुई है. इसमें 10 ग्राम वजन का 76 और पांच ग्राम का 84 चांदी के सिक्के की बिक्री बाबा मंदिर के काउंटर से हुई है. वहीं शीघ्रदर्शनम कूपन से 32,26,500 रुपये की आय हुई है.

सेल्स टैक्स से 2.37 करोड़ की आय

डीसी ने जानकारी दी कि मेले में अब तक परिवहन विभाग को निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 32,14,650 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली से 2 करोड़ 37 हजार 15 हजार रुपये की आय हुई है.

Also Read: Sawan 2022, Shravani Mela 2022: श्रावणी मेला के सातवें दिन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान

टेंट सिटी का लाभ 25,442 कांवरियों ने उठाया

उन्होंने प्रशासन द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी कि इस वर्ष मेला में आये 25,442 कांवरियों ने टेंट सिटी का उपयोग किया. मेले में स्वास्थ्य विभाग के 31 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं. इनमें पिछले पांच दिनों में 14,166 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया. जिसमें 9,435 पुरुष, 3,999 महिलाएं और 732 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से 29 सूचना केंद्र स्थापित हैं. जहां 4,276 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 2,542 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है. सूचना केंद्रों में कुल 174 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति के अलावा 4 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है, जहां अबतक 47 सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये हैं. वहीं संपूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है. डीसी ने कहा कि मेले में पेयजल, शौचालय, स्नानागार, सुरक्षा, आवासन आदि की सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है.

एसपी ने कहा : एक एएसआइ और 8 आरक्षी निलंबित

प्रेसवार्ता में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने जानकारी दी कि मेले में कर्तव्यहीनता के आरोप में एक एएसआइ और आठ कांसटेबुल को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पहली सोमवारी को बेहतर काम करने वाले 550 पुलिसकर्मियों को रिवार्ड दिया जायेगा. मेला अवधि में अब तक 20 पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव हुए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि अब दूसरी सोमवारी की विधि व्यवस्था पर फोकस है. पहली सोमवारी के दिन 34 क्यूआरटी टीमें तैनात थी. दूसरी सोमवारी को भीड़ के अनुसार टीमें बढ़ायेंगे. 21 अस्थायी ओपी एवं 11 यातायात ओपी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही 354 डीएसपी, 122 इंसपेक्टर, 708 एसआइ एवं विभिन्न पुलिस बटालियनों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है. मेला अवधि में सभी जगह शांतिपूर्ण रहा है.

गिरफ्तार आरेापी बिहार में लूट और डकैती मामले का था वांटेड

इस दौरान तीन पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया गया है. उन तीनों के बारे में जानकारी मिली है कि ये तीनों बिहार में लूट व डकैती केस में वांटेड थे. एसपी ने बताया कि आतंकी गतिविधि से निबटने के लिए एटीएस की टीमें मुस्तैदी से तैनात हैं. पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. अब आने वाली भीड़ को सुलभ जलार्पण की सुविधा देना हम सबों की जिम्मेवारी है, सभी मिलकर बेहतर सेवा देंगे. प्रेसवार्ता में डीडीसी डॉ ताराचंद, डीपीआरओ रवि कुमार, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसंपर्क कर्मी मौजूद थे.

Also Read: कड़ी धूप में भी कांवरियों के बढ़ते रहे कदम, मंगलवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का किया जलार्पण

Posted By: Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें