देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की धोबाना पंचायत अंतर्गत धर्मपुर में आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका चयन को लेकर सोमवार को आमसभा का आयोजन किया गया. इसके लिए बेबी देवी, सुनीता टुडू, मनी कुमारी एवं अनीता हांसदा चार महिलाओं ने आवेदन किया. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र रहने के कारण मनी कुमारी के चयन में नाम आने का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप था कि जिस महिला का चयन सहायिका पद के लिए किया जा रहा है. वह अक्सर अपने मायके में रहती हैं. आमसभा की बैठक में ग्रामीणों के विरोध के बाद सहायिका का चुनाव नहीं हो पाया. वहीं, ग्रामीणों के विरोध के कारण सहायिका चयन स्थल से सीडीपीओ सरिता भारती को बैरंग लौटना पड़ा. वहीं, काशीडीह में भी विवाद उत्पन्न हो जाने पर वहां भी चुनाव को रद्द कर दिया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी देवी, जिप प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि महावीर मंडल, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका आशा देवी वर्णवाल, आनंद कुमार, सुरेश दास, मिक्की रानी, सेविका रीना देवी आदि मौजूद थीं. ————————- आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर आमसभा आयोजित, ग्रामीणों ने किया विरोध
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है