
देवघर के एम्स परिसर में रविवार की सुबह प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट) विजय बहादुर, वरीय सलाहकार ज्वलंत स्वरूप, कार्यकारी संपादक (झारखंड) अनुज कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रसार) सौभिक विश्वास, संपादक (देवघर) कमल किशोर और बिजनेस हेड देवाशीष ठाकुर ने बेल के पौधे लगाये.

प्रभात खबर परिवार के अलावा देवघर एम्स की डीन (रिसर्च) एवं एचओडी (माइक्रोबायोलॉजी) प्रो डॉ प्रतिमा गुप्ता, एम्स नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ वसंता ने भी परिसर में पौधे लगाये.

पौधरोपण के इस अवसर पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक ने कहा कि एम्स परिसर के इतने बड़े भू-भाग में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से पौधरोपण का काम सराहनीय है. लगाये गये पौधों को प्रोपर केयर करने और उसके संरक्षण की व्यवस्था बेहतर हो. प्रोपर मॉनिटरिंग होती रहे. उन्होंने देवघर एम्स परिसर में हर्बल गार्डन के कॉन्सेप्ट की प्रशंसा की.

प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि पौधे लगाने के बाद उसका संरक्षण व संवर्धन भी जरूरी है. एम्स के विशाल परिसर में इतने बड़े पैमाने पर पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर कदम है. इसमें रोटरी क्लब ऑफ देवघर ने सहयोग किया.

पौधरोपण के मौके पर प्रभात खबर परिवार के सदस्यों के अलावा एम्स के जेनरल सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ निरंजन कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ अरशद अयूब मौजूद थे. पौधरोपण में रोटरी क्लब देवघर सह प्रोजेक्ट वसुंधरा के प्रभारी पीयूष जायसवाल का सहयोग रहा.