16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:44 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandDeogharगिरिडीह के श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोग घायल

गिरिडीह के श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोग घायल

- Advertisment -

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर अहले सुबह करीब 3:00 बजे कटोरिया थाना क्षेत्र के आनंदपुर ओपी के निकट भैरोगंज के पास यात्रियों से भरा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से जा टकराया. इस घटना में पिकअप पर सवार आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और सभी घायलों को कटोरिया रेफरल अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद वहां के डॉक्टर द्वारा घायलों की हालत नाजुक देखकर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस द्वारा अहले सुबह करीब 5:00 बजे देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर द्वारा सभी घायलों को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सभी घायल यात्री गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही परिवार के लोग व रिश्तेदार हैं. सभी यात्री गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे थे. घायलों में देवरी थाना क्षेत्र के चतरो निवासी नौ वर्षीय सत्यम सिंह, 60 वर्षीय लक्ष्मी देवी, 55 वर्षीय यशोदा देवी, 52 वर्षीय दिनेश सिंह, घाघरा गांव निवासी सविता देवी, गांवा थाना क्षेत्र के बादडीह गांव निवासी अनिता देवी, बिरनी थाना क्षेत्र के बागराकला गांव निवासी चिंता देवी व बिमला देवी शामिल हैं. घायलों के साथ आये परिजनों ने बताया कि सभी आपस में रिश्तेदार हैं. बच्चे का मुंडन देवघर में कराने से पहले गुरुवार की देर रात सभी गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे थे. उसी दौरान सुबह करीब 03:00 बजे पिकअप वैन के चालक को झपकी लगी और भैरोगंज के पास पिकअप गाड़ी पहले सामने खड़ी एक कार से टकरायी, उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ में जाकर जोरदार टक्कर मार दी. इससे पिकअप पर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं अन्य घायलों को भी हल्की चोट पहुंची. पिकअप वैन में एक ही परिवार के परिजन सहित रिश्तेदार वगैरह कुल 17-18 लोग सवार थे. ———————————— – देवघर-सुल्तानगंज पथ पर कटोरिया थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर अहले सुबह करीब 3:00 बजे कटोरिया थाना क्षेत्र के आनंदपुर ओपी के निकट भैरोगंज के पास यात्रियों से भरा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से जा टकराया. इस घटना में पिकअप पर सवार आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और सभी घायलों को कटोरिया रेफरल अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद वहां के डॉक्टर द्वारा घायलों की हालत नाजुक देखकर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस द्वारा अहले सुबह करीब 5:00 बजे देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर द्वारा सभी घायलों को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सभी घायल यात्री गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही परिवार के लोग व रिश्तेदार हैं. सभी यात्री गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे थे. घायलों में देवरी थाना क्षेत्र के चतरो निवासी नौ वर्षीय सत्यम सिंह, 60 वर्षीय लक्ष्मी देवी, 55 वर्षीय यशोदा देवी, 52 वर्षीय दिनेश सिंह, घाघरा गांव निवासी सविता देवी, गांवा थाना क्षेत्र के बादडीह गांव निवासी अनिता देवी, बिरनी थाना क्षेत्र के बागराकला गांव निवासी चिंता देवी व बिमला देवी शामिल हैं. घायलों के साथ आये परिजनों ने बताया कि सभी आपस में रिश्तेदार हैं. बच्चे का मुंडन देवघर में कराने से पहले गुरुवार की देर रात सभी गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे थे. उसी दौरान सुबह करीब 03:00 बजे पिकअप वैन के चालक को झपकी लगी और भैरोगंज के पास पिकअप गाड़ी पहले सामने खड़ी एक कार से टकरायी, उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ में जाकर जोरदार टक्कर मार दी. इससे पिकअप पर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं अन्य घायलों को भी हल्की चोट पहुंची. पिकअप वैन में एक ही परिवार के परिजन सहित रिश्तेदार वगैरह कुल 17-18 लोग सवार थे. ———————————— – देवघर-सुल्तानगंज पथ पर कटोरिया थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें