मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टाजोरी यादव टोला के निकट ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामिणों ने मारगोमुंडा पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक के पास सलीम बैठा हुआ था. पट्टाजोरी यादव टोला घुसने के दौरान ट्रैक्टर पीसीसी सड़क पर ट्रैक्टर से उक्त व्यक्ति सड़क पर गिर. इसके बाद ट्रैक्टर का चक्का उस व्यक्ति का सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड़ निवासी 45 वर्षीय सलीम अंसारी के रूप में की गयी है. पुलिस ट्रैक्टर की तलाश कर रही है. घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है