16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:55 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandDeogharदो वाहनों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

दो वाहनों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

- Advertisment -

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-देवघर एनएच- 114 ए पर दो वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें ऑल्टो में सवार मिहिजाम के पंकज कुमार, अमित भद्रा ओर पिंटू चटर्जी घायल हो गये. वहीं, वैगनआर में सारठ देवान के डुमरिया गांव के रहने वाला निशांत राय बताया गया. बताया गया कि निशांत वैगनआर से देवघर से चितरा जा रहे थे. घटना के संबंध प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सारठ की ओर से आ रही एक यात्रिक बस आ रही थी. उसके पीछे ऑल्टो कार थी. कार बस को ओवरटेक कर आगे निकलने के क्रम में अचानक देवघर की ओर से वैगनआर आ गयी और दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. घटना में ऑल्टो सवार तीन लोग को गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस और सारठ पुलिस को दी. सूचना पाकर सारठ थाना पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सारठ पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. वहीं, वैगनआर में सवार निशांत राय देवघर से चितरा ड्यूटी जा रहे थे, जिन्हें सिर में जख्म हुआ है. —————————————— सारठ-देवघर पथ पर कोड़ाडीह मोड़ के पास की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-देवघर एनएच- 114 ए पर दो वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें ऑल्टो में सवार मिहिजाम के पंकज कुमार, अमित भद्रा ओर पिंटू चटर्जी घायल हो गये. वहीं, वैगनआर में सारठ देवान के डुमरिया गांव के रहने वाला निशांत राय बताया गया. बताया गया कि निशांत वैगनआर से देवघर से चितरा जा रहे थे. घटना के संबंध प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सारठ की ओर से आ रही एक यात्रिक बस आ रही थी. उसके पीछे ऑल्टो कार थी. कार बस को ओवरटेक कर आगे निकलने के क्रम में अचानक देवघर की ओर से वैगनआर आ गयी और दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. घटना में ऑल्टो सवार तीन लोग को गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस और सारठ पुलिस को दी. सूचना पाकर सारठ थाना पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सारठ पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. वहीं, वैगनआर में सवार निशांत राय देवघर से चितरा ड्यूटी जा रहे थे, जिन्हें सिर में जख्म हुआ है. —————————————— सारठ-देवघर पथ पर कोड़ाडीह मोड़ के पास की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें