12.7 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 08:10 am
12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

देवघर : गलत तरीके से जमीन का म्यूटेशन करने का आरोप, पूर्व सीओ सहित तीन पर FIR दर्ज

Advertisement

थाना प्रभारी से राजस्व उपनिरीक्षक फ्रांसिस किस्कू ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया. प्राथमिकी के आवेदन के साथ उन्होंने सीओ का आदेश सहित अन्य कागजातों को संलग्न कर थाने में दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

देवघर अंचल अंतर्गत कुंडा मौजा की एक जमीन की गलत तरीके से म्यूटेशन करने के आरोप में पूर्व सीओ शेखर चंद्र वर्मा सहित तत्कालीन सीआई रमणकांत पाठक व तत्कालीन राजस्व कर्मचारी बलदेव पंडित पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. तीनों पर धोखाधड़ी के आरोप में वर्तमान सीओ मोतीलाल हेंब्रम के निर्देश पर हल्का संख्या 11 के राजस्व उपनिरीक्षक फ्रांसिस किस्कू ने कुंडा थाने में आवेदन दिया है. जिक्र है कि, कुंडा मौजा की गैर-मजरुआ परती कदीम जमीन के अंश को रैयती बताकर उस जमीन की म्यूटेशन करते हुए पंजी-2 में दर्ज कर दिया गया. आवेदन में कहा गया है कि, आरोपितों ने मौजा कुंडा थाना संख्या 409 होल्डिंग संख्या 29 अंश दाग संख्या 616 सब प्लॉट संख्या 1 रकवा 5040 वर्गफीट रैयत अभय प्रसाद देव (पिता स्व सुरेंद्र प्रसाद देव) का नाम ऑफलाइन पंजी-2 में दर्ज है.

- Advertisement -

पंजी-2 के प्राधिकार कॉलम में अंचल अधिकारी, देवघर के नामांतरण वाद संख्या 139/195-96 आदेश दिनांक 19 सितंबर 1995 दर्ज है, जबकि खतियान के अनुसार, प्लॉट संख्या 616 कुल रकवा 1.25 एकड़ परती कदीम किस्म का गैरमजरुआ खाता संख्या 48 का प्लाॅट है. थाना प्रभारी से राजस्व उपनिरीक्षक फ्रांसिस किस्कू ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया. प्राथमिकी के आवेदन के साथ उन्होंने सीओ का आदेश सहित अन्य कागजातों को संलग्न कर थाने में दिया.

रैयत ने एलपीसी के लिए दिया आवेदन, तब मामले का हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक, रैयत अभय प्रसाद देव ने जब उक्त जमीन की एलपीसी के लिए आवेदन दिया, तब इस मामले का खुलासा हुआ. एलपीसी के लिए सीओ ने राजस्व उपनिरीक्षक से जांच प्रतिवेदन की मांग की. जांच प्रतिवेदन में राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि, पंजी-2 के अनुसार रैयत अभय प्रसाद देव का नाम दर्ज है. वहीं, लगान भुगतान ऑफलाइन पंजी 2 में 94-95, 95-96 का एक रसीद संख्या दर्शाया गया है.

Also Read: गृहणियों के लिए खुशखबरी! देवघर में नवंबर से मिलने लगेगी पाइप लाइन रसोई गैस

जांच रिपोर्ट में राजस्व उपनिरीक्षक ने यह भी जिक्र किया है कि खतियान के अनुसार प्लॉट संख्या 616 रकवा 1.25 एकड़ परती कदीम किस्म की गैरमजरुआ जमीन खाता संख्या 48 का प्लॉट है. साथ ही आवेदक द्वारा संलग्न दलील संख्या 1813 दिनांत 20 जून 1995 खाता संख्या 29 प्लॉट संख्या 616 सब प्लॉट 1 दर्ज है. खतियान के अनुसार, सेटलमेंट प्लॉट संख्या 616 किस्म परती कदीम गैरमजरुआ खाता संख्या 48 का प्लॉट है. इसके बाद ही सीओ ने 28 जून को राजस्व उपनिरीक्षक फ्रांसिस किस्कू को कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें