20.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 04:20 am
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Election 2024: संताल में बंपर वोटिंग, 18 सीटों पर 72.54 फीसदी मतदान

Advertisement

Jharkhand Election 2024 : दूसरे चरण में संताल परगना में शहरी क्षेत्र से ज्यादा गांवों के बूथों पर मतदान हुए. मतदान के प्रति युवा और महिलाओं में दिखा क्रेज, बूथों पर इनकी लंबी कतारें देखी गयीं. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को बूथों पर ले जाने के लिए व्यवस्था की गयी थी. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Election 2024 : 20 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव में संताल परगना की 18 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया. 18 सीटों पर 72.54 फीसदी मतदान हुआ. वहीं कई जगहों पर इवीएम में खराबी आने से कुछ देर के लिए मतदान बािधत रहा.

- Advertisement -

देवघर विधानसभा में हुई 66.01 प्रतिशत वोटिंग

देवघर विधानसभा में कुल 176 बूथों में मतदान केंद्र शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. कुछ इलाके में वीवीपैट में आयी खराबी की वजह से मतदान बाधित हुआ. खड़हरा बूथ संख्या 32 में वीवीपैट खराब हो गयी, जिस कारण सुबह आठ बजे से 10 बजे तक मतदान बाधित रहा. मोहनपुर के डुमरिया बूथ संख्या 377 में एक मतदाता व पुलिस कर्मी के बीच हाथापाई हो गयी, बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया.

दुमका विधानसभा में 70.56 प्रतिशत मतदान

दुमका विधानसभा क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की थोड़ी सुस्ती दिखी, लेकिन ग्रामीण इलाकों में 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में ज्यादा मतदान हुए. चुनाव को लेकर शहरी क्षेत्र की सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा, वहीं गांवों में लंबी-लंबी कतारें दिखीं. शहर के सिदो कान्हू हाई स्कूल दुमका के बूथ नंबर 28 में ईवीएम की सेंटिंग व तकनीकी परेशानी की वजह से पहले वोट में 25 मिनट की देरी हुई. वोट के महत्व को लेकर रंगोलियां बनायी गयी थी.

मधुपुर विधानसभा में 75.91% मतदान

मधुपुर में शाम 5 बजे तक 75.91 फीसदी मतदान हुआ. इवीएम में खराबी के कारण बूथ 201 रेड कारपेट विद्यालय, 118 और 210 में मतदान विलंब से शुरु हुआ. वहीं मतदान केंद्र संख्या 111 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भलुवा पहाडी में पीठासीन पदाधिकारी को एक पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान कराने के आरोप में उन्हें मतदान कार्य से 11 बजे हटा दिया गया औैर शाम तक मधुपुर थाने में बैठाकर रखा गया. कई जगह शाम पांच बजे के बाद भी मतदान होता रहा.

जरमुंडी विधानसभा में 71.22 % वोटिंग

जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी 300 मतदान केंद्र पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह सात बजे निर्धारित समय से सभी मतदान केंदों पर वोटिंग शुरू हुई. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचे, और दोपहर एक बजे तक भीड़ बनी रही. 1,42,571 मतदाताओं के लिए 159 मतदान केंद्र बनाया गया था. सीसीटीवी कैमरों से सभी बूथों पर गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. महिला वोटरों की संख्या अधिक देखी गयी.

गोड्डा विधानसभा में 69.67% मतदान

गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 69.67 प्रतिशत वोट डाले गये. यहां शहरी क्षेत्रों में सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को काफी भीड़ रही. भथडिहा के शिवाजी नगर के बूथ पर डीसी, उनकी पत्नी लुबना कमर के साथ डीडीसी स्मिता टोप्पो ने वोट डाले. गोड्डा के मालनी पथरगामा बालक मध्य विद्यालय में करीब एक घंटे तक इवीएम की गड़बड़ी से मतदान प्रभावित रहा.

महागामा में 66.33 % मतदान हुआ

महागामा विधानसभा के तीन प्रखंडों में महागामा, मेहरमा के साथ ठाकुरगंगटी में कुल 66.33 प्रतिशत वोट दिन के तीन बजे तक डाले गये. जिले में अब तक तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतों का कम प्रतिशत महागामा में रहा. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले गये. सभी बूथों में दिन भर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटरों ने मतदान किया. महागामा के किसी भी बूथ से मतदान में गड़बड़ी की सूचना भी नहीं है.

पोड़ैयाहाट में हुई 69.67% वोटिंग

पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 69.67 रहा. पोड़ैयाहाट प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में भी इस बार वोट के लिये सबसे ज्यादा वोटर घर से बाहर निकले. पोड़ैयाहाट के बाजार स्थित मध्य विद्यालय में बने दो बूथों पर दिन भर मतदाताओं की भीड़ रही. वहीं दो बजे के बाद अचानक पोड़ैयाहाट के पसय बूथ पर भाजपा बूथ एजेंट के साथ मारपीट करने का मामला आने के बाद प्रशासन पहुंचा. अन्य बूथों पर शांति पूर्ण तरीके से वोट डाले गये.

पाकुड़ में 75.63 % मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

पाकुड़ विधानसभा में सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गयी थी. तीन बजे के बाद शहरी बूथों पर कतार खत्म हो गयी, वहीं ग्रामीण इलाकों में कतार लगी हुई थी. सुबह 9 बजे 15.21 फीसदी, 11 बजे 33.42 फीसदी, एक बजे 50.74 फीसदी, 3 बजे तक 67.16 फीसदी मतदान हुआ था. इस विधानसभा में मुख्य लड़ाई कांग्रेस, आजसू और समाजवादी पार्टी के बीच हो रही है, जिसने जीत-हार के आकंलन को रोचक बना दिया है.

जामताड़ा में 75.01% हुई वोटिंग

जामताड़ा की 366 बूथों में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया. मतदाता भी सुबह सात बजे से बूथों पर पहुंचने लगे थे. 75.01 % मतदान हुआ. शहरी क्षेत्र के बूथों में दोपहर बाद भी मतदाता अपने घर से निकलकर बूथ तक पहुंच रहे थे. चुनाव को शहर के कई बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. वहीं मिहिजाम शहर के स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के लिए हांसीपहाड़ी में इस चुनाव में पहली में मतदान केंद्र बनाया गया था. मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भाजपा में है.

बरहेट में 69.50 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक बरहेट विधानसभा में 66.50 % मतदान हुआ. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. कई बूथों पर सुबह 6 बजे से ही वोटिंग के लिए मतदाताओं की कतार देखने को मिली. पतना व बरहेट में एक बूथ को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर समय पर मतदान शुरू हुआ. बूथ संख्या 98 पर एक बुजुर्ग महिला वोटर की मौत हो गयी.

राजमहल में 71.09 % मतदान

राजमहल में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था. 9 बजे तक मतदान प्रतिशत ठीक रहा. 9 बजे के बाद धूप खिलते ही भारी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकले लगे थे. युवा, फर्स्ट टाइम वोटर, महिला, वृद्ध, दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 9 बजे तक 13, सुबह 11 बजे तक 28.75, दोपहर एक बजे तक 46.90, दोपहर 3 बजे तक 61% व शाम 5 बजे तक 71.09 % मतदाताओं ने मतदान किया.

बोरियो में 65.85 % मतदान

बोरियो में पूरे जोश के साथ युवाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. बोरियो प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. अपने मतदान केंद्रों में मतदान करने सुबह साढ़े 5 बजे से ही पहुंचने लगे थे जैसे-जैसे दिन साफ हुआ मतदाता घर से निकले और मतदान किये. मतदान को लेकर युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. युवा वर्ग पूरे जोश के साथ अपने-अपने बूथों पर पहुंच का मतदान करते दिखे. युवाओं ने अलग-अलग टीम बनाकर 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान कराया.

लिट्टीपाड़ा में 74.79 प्रतिशत वोटिंग

लिट्टीपाड़ा विधानसभा में वोटिंग की रफ्तार सुबह से लेकर दोपहर तक काफी तेज रही. इस दौरान शहरी से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में वोटर टर्नआउट देखा गया. लिट्टीपाड़ा विधानसभा में सुबह 9 बजे 16.20 फीसदी, 11 बजे 34.71 फीसदी, एक बजे 53.92 फीसदी, पांच बजे तक 74.79 फीसदी मतदान हुआ था. यहां झामुमो और भाजपा में आमने-सामने की टक्कर है. तीन बूथ 233, 234 और 255 में शाम 4 बजे तक मतदान हुआ.

महेशपुर में 79.82 प्रतिशत मतदान

महेशपुर विधानसभा में वोटिंग की रफ्तार जिले में सबसे ज्यादा रही. इस दौरान मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं. वहीं पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी भागीदारी काफी देखी गयी. महेशपुर विधानसभा में सुबह 9 बजे 17.52 फीसदी, 11 बजे 38.35 फीसदी, एक बजे 58.77 फीसदी, पांच बजे तक 79.82 फीसदी मतदान हुआ था. यहां झामुमो-भाजपा में सीधी टक्कर है. वोटरों का फूल देकर स्वागत किया गया.

शिकारीपाड़ा में 74.81% मतदान

शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र कभी उग्रवाद प्रभावित रहा था, जहां बड़ी नक्सली घटनाएं चुनाव के दौरान हुआ करती थीं. पर लोकतंत्र के आगे यह चीजें समाप्त होती गयीं. इस बार भी इस विधानसभा क्षेत्र में जमकर वोटिंग हुई है. काठीकुंड प्रखंड स्थित 29 नंबर आदर्श मध्य विद्यालय बूथ पर दुमका सांसद नलिन सोरेन व झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन ने सपरिवार वोट डाला. झिकरा बूथ में पोलिंग पार्टी के पी-3 पदाधिकारी को बदला गया.

नाला में 80.30 प्रतिशत वोटिंग

नाला में सुबह सात बजे ही मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे. मतदान शुरू होते हैं मतदाताओं की लंबी कतार लग गया. जो शाम 5 बजे तक रहा. नाला विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 15.7 प्रतिशत मतदान हुआ. 11 बजे तक 36.18 प्रतिशत, एक बजे तक 55.96 प्रतिशत, पांच बजे तक 80.30 प्रतिशत मतदान हुआ. क्या शहर, क्या गांव, सभी जगह वोटर घरों से निकले. यहां मुख्य लड़ाई झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो व भाजपा माधवचंद्र महतो के बीच है.

जामा में 71.67% मतदान

जामा में मतदान को लेकर पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाताएं भी काफी उत्साहित दिखीं. चार मतदान केंद्रों पर मॉक पोल के पूर्व ही इवीएम में तकनीकी खराबी मिली, जिसके कारण दूसरी इवीएम लगाने के बाद यहां मतदान कुछ समय विलंब से प्रारंभ हुआ. चार में से तीन बूथ जामा प्रखंड तथा एक बूथ रामगढ़ प्रखंड का था. रामगढ़ के नौखेता में 11:30 के आसपास एक बार फिर से इवीएम खराब हो गयी. लगभग डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा.

सारठ में लोगों ने जमकर किया मतदान, पड़े 77.94 % वोट

सारठ विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी थी. रणधीर सिंह व चुन्ना सिंह के समर्थक लगतार बूथों पर जमे रहे. नौ जगहों पर मॉक पोल के साथ ही इवीएम में खराबी आयी. वहीं 11 मतदान केंद्रों पर विलंब से मतदान शुरू हुआ. सुबह नौ बजे तक 16.33 प्रतिशत वोटिंग हुई. 11 बजे तक 36.86 फीसदी, एक बजे तक 54.80, तीन बजे तक 70.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. शाम पांच बजे तक 77.94 फीसदी मतदान हुआ.

Also Read: झारखंड में फिर होगी हेमंत सोरेन की वापसी या खिलेगा कमल, देखें 2019 कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें