देवघर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसीडीह, के सभागार में सोमवार को एम्स के चिकित्सकों व सीएचसी के चिकित्सकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह आलोक कुमार बिनोद कुमार ने की. बैठक के दौरान ड्रोन के माध्यम से एम्स से जसीडीह सीएचसी को आपातकालीन स्थिति में खून का प्रबंध करना, अनुपलब्ध दवाई ले जाने पर चर्चा की गयी. इसके अलावा विभिन्न प्रकार की जांच के लिए खून के सैंपल को ड्रोन से एम्स भेजा जायेंगे. बैठक में एम्स के डॉ मनीष, डॉ अमरजीत सिंह समेत जसीडीह सीएचसी के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है