Deoghar news : गडिया पंचायत का पुनिझरी स्टेडियम रखरखाव के अभाव में हो रहा जर्जर

गड़िया पंचायत में करोड़ो की लागत से बने स्टेडियम का लाभ स्थानीय खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है. जिला फुटबाल संघ ने भी स्टेडियम की व्यवस्था पर चिंता जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 7:53 PM

मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र की गडिया पंचायत के पुनिझरी गांव में वर्ष 2021 में करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम मात्र तीन साल में ही बदहाली की अवस्था में पहुंच चुका है. स्टेडियम कई जगहों पर जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. खिलाड़ियों के लिए न तो पीने का पानी और न ही खिलाड़ियों का चेजिंग रूम दुरुस्त है. स्टेडियम में शौचालय की स्थिति भी काफी खराब हो गयी है. कोई आयोजन होने पर स्थानीय महिला खिलाड़ियों को मुश्किलो का सामना करना पड़ता है. महिला खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम में कमरे तो बने हुए है. लेकिन खिड़की व दरवाजे नहीं रहने के कारण उन लोगों को परेशानी होती है.

पुनिझरी गांव के खिलाडियों ने बताया कि उम्मीद जगी थी कि स्टेडियम का निर्माण होने से स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ होगा..गांव के खिलाड़ी लोकल स्टेडियम में खेल सकेंगे. लेकिन स्टेडियम जर्जर होने लगा है. पूरे स्टेडियम ईंट, पत्थर व झाड़ियों से भरा हुआ है. स्टेडियम में बडे- बडे गड्ढे हो गये हैै, जिसके कारण खिलाडियों को काफी परेशानी हो रही है. मैच के दौरान अतिथियों के लिए बने शेड भी टूट चुके है. वहीं बिजली नहीं रहने पर शाम के समय स्टेडियम असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है. सरकार खेलो इंडिया के नाम से कई कार्यक्रम आयोजित करती है. लेकिन खिलाड़ियोें के लिए व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर गंभीर नहीं है.

जिला फुटबाल संघ महिला व पुरुषों के लिए टूर्नांमेंट का कराता रहता है आयोजन

जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विद्रोह मित्रा ने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सरकार ने विभिन्न पंचायतों में खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान का निर्माण कराया है. ताकि फुटबॉल समेत अन्य खेलों का ग्राफ आगे ले जाने में स्टेडियम का लाभ मिल सके. लेकिन स्टेडियम की स्थिति सही नहीं रहने के कारण खिलाड़ियों का विकास नहीं हो रहा है, साथ ही आयोजनों में परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version