बाढ़ में ध्वस्त होने के बाद से दूसरे स्कूल में संचालित है प्रावि बांसबाड़ी

स्टेट हाइवे होकर शिफ्टिंग विद्यालय आने-जाने में हमेशा बना रहता है खतरा

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 7:57 PM

बायसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आसजा मोवैया पंचायत के प्रावि बांसबाड़ी का नया भवन अभी तक नहीं बन पाया है. पोषक क्षेत्र में अब तक विद्यालय भवन नहीं बनने के कारण बच्चों को काफी दिक्कत होती है. ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में आयी भीषण बाढ़ में प्रावि बांसबाड़ी का भवन पूर्णतः ध्वस्त हो गया था. ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2015 में ही विद्यालय का कुछ भाग नदी में गिर गया था. अब तो पूर्णतया ध्वस्त हो गया है. छोटे-छोटे बच्चों को लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्टेट हाइवे होकर शिफ्टिंग विद्यालय जाना पड़ता है .जहां बच्चों को आने-जाने में हमेशा खतरा बना रहता है. अभिभावकों को डर भी लगा रहता है. प्रावि बांसबाड़ी के प्रधानाध्यापक डॉ प्रकाश प्रभात ने बताया कि यह विद्यालय 1980 में स्थापित हुआ था. विद्यालय भवन बाढ़ पानी में ध्वस्त होने के कारण प्रावि बांसबाड़ी को तत्काल प्रभाव से मवि सिमलबाड़ी में शिफ्ट किया गया है. ग्रामीण चमन लाल राय, प्रेमचंद राय, रामचंद्र राय, किष्टु राय, सैफ़ुद्दीन, मजलू , महमूद, हाफिज समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द भवन बनाने की मांग की है. फोटो. 10 पूर्णिया 25- बाढ़ में ध्वस्त विद्यालय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version