जिले में 10 वूमेन पोलिंग बूथ बनायें, सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें : डीसी

समाहरणालय में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने वूमेन बूथों के लिए महिला मतदान कर्मियों की आवश्यकता और अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:36 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर

लोकसभा चुनाव में जिले में 10 वूमेन पोलिंग बूथ बनायें. इससे संबंधित सारी सुविधाएं वूमेन बूथ पर सुनिश्चित करें. उक्त निर्देश मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने दिया. डीसी विभिन्न कोषांगों के वरीय और नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने वूमेन बूथों के लिए महिला मतदान कर्मियों की आवश्यकता और अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की. परिवहन कोषांग की समीक्षा के दौरान डीसी ने निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव को लेकर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग के लिए छोटे-बड़े वाहनों की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने व्यय लेखा कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने एसएसटी टीम को एक्टिव करते हुए सजग व सचेत होकर अपने दायित्वों निर्वहन करने का निर्देश दिया.

वेबकास्टिंग के जरिए चेकनाकों पर रखी जायेगी नजर

डीसी ने उपनिर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि वेबकास्टिंग के जरीये सभी चेकनाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से वहां की गतिविधियों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम का निर्माण करवायें और कर्मियों को प्रतिनियुक्त करें. उन्होंने पोस्टल बैलेट कोषांग को अफसरों को निर्देश दिया कि एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न श्रेणियों एवं विभागों के अधिकारियों व कर्मियों का मतदान सुनिश्चित कराने की सारी तैयारी अप-टू-डेट कर लें. पीडब्ल्यूडी कोषांग के संबंधित अधिकारियों को डीसी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर, ट्राय साइकिल की जरूरत का आकलन कर व्यवस्था कर लें.

सभी कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा करवायें

समीक्षा बैठक में डीसी ने कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान कर्मी, द्वितीय मतदान कर्मी एवं तृतीय मतदान कर्मी सभी का प्रशिक्षण समय पर पूरा करवायें. चितरा कोलियरी से जुड़े कर्मियों का पूरा डेटाबेस कार्मिक कोषांग को उपलब्ध करायें. उन्होंने कार्मिक कोषांग के तहत कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, अद्यतन डाटा इंट्री की स्थिति की भी जानकारी ली. एमसीएमसी कोषांग को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया की निगरानी रखें. बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, एसडीओ मधुपुर आशीष अग्रवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, डीटीओ अमर जॉन आइंद, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभुति मंडल, डीएसओ नरेश रजक, डीपीआरओ राहुल भारती, जिला स्थापना उप समाहर्ता मनोज मंडल, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती एवं सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version