शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग, दो बीघा में लगी गेहूं की फसल जली
घटना मंगलवार की दोपहर की है.
औरंगाबाद ग्रामीण. रफीगंज प्रखंड के मंझार बिगहा गांव में अचानक हुई अगलगी में लगभग दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर की है. हालांकि, घटना का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुका था. दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. पीड़ित किसान कृष्णा यादव व अर्जुन यादव ने बताया कि दोनों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, तेज हवा चलने के कारण दो तारों के बीच स्पॉर्क हुआ. इसके बाद शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खेत में लगी गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया. घटना के दौरान आसपास के खेतों में कुछ किसान काम कर रहे थे, जिन्हें गेहूं की फसल से धुंआ उठता दिखायी दिया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. किसानों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर मंझार बिगहा व खड़वां बिगहा गांव के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को आग बुझाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. किसान कृष्णा यादव ने बताया कि खड़वा बिगहा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार (लालू) से बटाई पर जमीन लेकर गेहूं लगाया था, जो आग लगने से सारा फसल जल गया. फिलहाल इस घटना की सूचना रफीगंज थाने की पुलिस व सीओ को दे दी गयी है. पीड़ित किसानों ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.