31.1 C
Ranchi
Sunday, March 2, 2025 | 04:33 pm
31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

देवघर नगर निगम से पूछ रहे शहरवासी, क्या कचरे से होगा नववर्ष का स्वागत

Advertisement

पर्यटन को बढ़ावा देने व बाबा बैद्यनाथ की महत्ता बताने के लिए जलसार चिल्ड्रेन पार्क की दीवार पर बाबा मंदिर व शिवलिंग की पूजा करने की पेंटिंग बनायी गयी है. इन पेंटिंग के सामने भी कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

देवघर : कचरे के ढेर और बदबू के बीच क्रिसमस का उत्सव गुजरा तथा अब नये वर्ष का स्वागत भी शहरवासियों को इन्हीं के बीच करना होगा. कम से कम शहर की सड़कों पर पसरी गंदगी तो यही बयां कर रहे हैं. सफाई एजेंसी के कर्मियों द्वारा काम बंद कर दिये जाने के बाद शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है. नगर निगम दो शिफ्ट में कचरा उठाने का दावा कर रहा है, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रहा है. शहरवासी नये साल की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन कचरे के ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गये हैं. शहर के अधिकतर मुहल्ले में घर-घर कचरे का उठाव करीब एक सप्ताह से बंद है. वहीं सड़क के किनारे रखे कूड़ेदान से भी कचरा नहीं उठाया जा रहा है. इस कारण कूड़ेदान गंदगी से भरे पड़े हैं और इनका कचरा सड़क पर फैला हुआ है. वहीं आवारा पशु गंदगी के इधर-उधर फैला रहे हैं. इससे हर तरफ बदबू फैल रही है. विलियम्स टाउन में बीएड कॉलेज के पीछे इतनी गंदगी पसरी हुई है कि लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है. वहीं एयरपोर्ट जाने वाली सड़क में करनीबाग से कुंडा मोड़ तक सड़क किनारे कचरा फैला हुआ है, बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

शिव की पेंटिंग के सामने भी गंदगी के ढेर

पर्यटन को बढ़ावा देने व बाबा बैद्यनाथ की महत्ता बताने के लिए जलसार चिल्ड्रेन पार्क की दीवार पर बाबा मंदिर व शिवलिंग की पूजा करने की पेंटिंग बनायी गयी है. इन पेंटिंग के सामने भी कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है. इससे शिव भक्तों की आस्था को ठेस पहुंच रही है तथा आसपास के लोगों में निगम के प्रति नाराजगी है. दूसरी ओर निगम के कर्मी इधर से गुजरते हैं, लेकिन उनकी नजर इस पर नहीं पड़ रही है.

निगम के दावे के बाद भी गंदगी से निजात नहीं

नगर निगम के पास 350 से ज्यादा सफाई कर्मचारी हैं. वे सड़कों व नालियों की साफ-सफाई कर कूड़ा-कचरा सड़कों के किनारे एकत्रित कर देते हैं. वहीं करीब 200 मैन पावर के साथ काम करने वाली कार्य एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम की जवाबदेही है कि वह कचरे का उठाव कर पछियारी कोठिया स्थित डंप यार्ड तक पहुंचाये. इस समय एजेंसी के कर्मियों ने काम बंद कर दिया है. इस पर निगम की ओर से कहा गया था कि निगम के कर्मी दो शिफ्ट में कचरे का उठाव करेंगे. इसके बाद भी लोगों को गंदगी से मुक्ति नहीं मिल रही है. ज्यादातर मुहल्लों में डोर टू डोर कचरा उठाव बंद है. मुहल्ले की गलियों में सप्ताह व महीना तो छाेड़ ही दीजिए, साल भर में एक-दो बार भी मुश्किल से झाड़ू लगाया जाता है.

निगम क्षेत्र से हर रोज 110 टन से ज्यादा निकलता है कचरा

नगर निगम के आंकड़ों पर गौर करें, तो निगम क्षेत्र के घरों, होटलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से हर रोज 110 टन से ज्यादा कचरा निकलता है. इनमें से हर रोज 60 से 80 फीसदी तक कचरे के उठाव का दावा किया जाता है. वहीं जमीनी हकीकत है कि वीवीआइपी घरों, क्वार्टरों में ही नियमित रूप से कचरे का उठाव किया जाता है. वहीं रोटेशन के आधार पर करीब 10 फीसदी आम घरों का कचरे का उठाव औसतन हर रोज होता है, जबकि शेष घरों को अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है.

इन मुहल्ले में नियमित नहीं हो रहा कचरे का उठाव

देवघर के कास्टर टाउन, बरमसिया, विलियम्स टाउन, परमेश्वर दयाल रोड़, रानी कोठी, साकेत विहार, सिविल लाइन, बेलाबगान, गुलाबबाग, संत फ्रांसिस स्कूल गली, कमल कोठी, बंपास टाउन, जैन मंदिर रोड, चरकी पहाड़ी, करनीबाग से कुड़ा मोड़ तक, छत्तीसी, बिलासी, अपर बिलासी, हनुमान नगर, शिवपुरी, सुभाष चौक, सब्जी मंडी के आसपास, बाजला चौक, हनुमान नगर, जसीडीह स्टेशन मोड़, कालीपुर, सीता होटल पथ, टावर चौक के आसपास के इलाकों में नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. जबकि कार्य एजेंसी के द्वारा नियमित रूप से सर्विस चार्ज भी वसूल किया जाता है.

Also Read: देवघर : नये साल में शुरू होगा क्यू कॉम्पलेक्स फेज-2 का काम, सावन तक बन जायेगी ऊपरी मंजिल

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर