15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:18 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पांच साल से परफॉर्मेंस नहीं देने वाले अस्पतालों और लापरवाह डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई : बन्ना गुप्ता

Advertisement

अब खराब परफॉर्मेंस वाले वैसे सरकारी अस्पताल, जो पांच सालों से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दे रहे हैं, उनपर शिकंजा कसेगा. उन अस्पतालों को चिह्नित कर वहां की सेवाओं को दुरुस्त किया जायेगा. वहीं जो लापरवाह कर्मी व चिकित्सक हैं, उन पर कार्रवाई होगी. ये बातें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रति सरकार संवेदनशील और गंभीर है. झारखंड कैसे स्वस्थ और समृद्ध बने, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. अब खराब परफॉर्मेंस वाले वैसे सरकारी अस्पताल, जो पांच सालों से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दे रहे हैं, उनपर शिकंजा कसेगा. उन अस्पतालों को चिह्नित कर वहां की सेवाओं को दुरुस्त किया जायेगा. वहीं जो लापरवाह कर्मी व चिकित्सक हैं, उन पर कार्रवाई होगी. ये बातें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने देवघर सर्किट हाउस में कही.

- Advertisement -

बन्ना गुप्ता ने कहा कि गरीबों को उनके गांव/पंचायत में ही सस्ती दवा उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार हर पंचायत में दवा दुकान खोल रही है. सरकार की कोशिश होगी कि इन दवा दुकानों में जेनरिक दवाएं उपलब्ध रहे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पायलट प्रोजेक्ट के तहत दुमका के अस्पताल में 24*7 स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होंगी. इस अस्पताल में वरीय चिकित्सक मौजूद रहेंगे. एक मिनट के लिए भी आम आदमी से चिकित्सक ओझल नहीं होंगे, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि संताल परगना के सभी जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हों, सुदूर गांव के लोगों तक चिकित्सा सेवा पहुंचे, इसके लिए सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है. सरकार के वरीय अधिकारी इसकी प्रोपर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

  • पांच साल से परफॉर्मेंस नहीं देने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई

  • पायलट प्रोजेक्ट के तहत दुमका के अस्पताल में 24*7 स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होंगी, वरीय चिकित्सक बैठेंगे

  • पंचायतों में खोली जा रही हैं दवा दुकानें, जेनरिक दवायें मिलेंगी

सर्किट हाउस में कांग्रेस व झामुमो नेताओं ने किया मंत्री का स्वागत

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के देवघर आगमन पर सर्किट हाउस में महागठबंधन के नेताओं और समाजिक संगठनों के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. लोगों ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए एवं उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये. उसके बाद सपरिवार संध्या आरती दर्शन के लिए बाबा मंदिर पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री रविवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे.

11 बजे आइएमए की ओर से आयोजित वूमेन विंग्स सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए मेगा कैंप का उद्घाटन सदर अस्पताल प्रांगण देवघर में करेंगे. उनका स्वागत करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, कांग्रेस मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, अवधेश प्रजापति, अमित पांडेय, जेएमएम के सुरेश शाह, अजय मिश्रा, श्यामाकांत झा, महिला नेत्री प्रमिला देवी, चमेली देवी, गणेश दास, राजद के विजय यादव, नुनु झा, राधे, कांग्रेस नेता गणेश दास, डाॅ अनुप, महेंद्र यादव, महेशमणी द्वारी, किशोर ठाकुर, मणिकांत यादव, अनंत कुमार, अजय कुमार, रवि वर्मा, रामाकांत कुमार, अश्विनी कुमार, आफताब आलम, राघवेन्द्र झा, बेलालुद्दीन, राजा साहिल, दिलीप ठाकुर, बिनोद मणी, प्रियांशु, गोलू आदि मौजूद थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें