प्रतापपुर : पुलिस ने शुक्रवार को प्रतिबंधित मांस के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया. प्रतिबंधित मांस थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अब्दुल शमी के घर से बरामद किया गया. इस मामले में अब्दुल शमी के पुत्र नसीम आलम व अली आलम को गिरफ्तार किया गया.
प्रतिबंधित मांस को जांच के लिए पशु चिकित्सा प्रभारी को सौंप दिया गया है. पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मांस को सील कर जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. इस संबंध में थाना प्रभारी पीसी सिन्हा कुछ भी बताने से इन्कार किया.
Post by : Pritish Sahay