24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:50 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Amit Shah in Jharkhand: झारखंड के चाईबासा से छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह

Advertisement

Amit Shah in Jharkhand Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम स्थित चाईबासा में भाजपा के विजय संकल्प महारैली को संबोधित करने के बाद पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ पहुंच गये. वहां कोरबा में उनका एक कार्यक्रम है. अमित शाह ने चाईबासा में भाजपा नेताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया. हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे और उसे चेतावनी दी कि घुसपैठ को रोकिए, नहीं तो जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी. झारखंड से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अमित शाह चाईबासा से रांची के लिए रवाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से चाईबासा से रांची के लिए रवाना हो गये. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वह छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे.

- Advertisement -

निकम्मी और भ्रष्ट सरकार को बदलेंगे

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से पूछा- सिंहभूम सीट पर कमल खिलायेंगे. मोदी जी के हाथ मजबूत करेंगे. निकम्मी और भ्रष्ट सरकार को बदलेंगे.

हेमंत सोरेन जी चाईबासा की आवाज सुनिए

अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन जी चाईबासा की आवाज सुनिए. जब चुनाव के मैदान में आप आयेंगे, तब आपको पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने जिस तरह से आदिवासियों की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश की है, हम उसकी भर्त्सना करते हैं. फसल बीमा योजना 44 लाख, उज्ज्वला योजना 33 लाख, पीएम किसान योजना 27 लाख, 40 लाख शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिया. बाबा की नगरी देवघर में एम्स का निर्माण शुरू किया. देवघर, जमशेदपुर, दुमका और बोकारो में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ. इसके साथ-साथ टाटानगर के धालभूमगढ़ में भी एयरपोर्ट बन रहा है. पतरातू में पावर प्लांट कानिर्माण किया. पलामू, हजारीबाग, दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाये. मैंने लंबी सूची बतायी. हेमंत भाई, आपने क्या किया, एक बार जनता को उसके बारे में बतायेंगे. ऐसा न समझें कि उन्होंने कुछ नहीं किया.उन्होंने भ्रष्टाचार किया. आदिवासियों की जमीन घुसपैठियों को दिया. जनजातीय महिलाओं की रक्षा की जगह अपनी वोट बैंक की राजनीति करना सुनिश्चित किया है. मैंने चाईबासा का मूड देखा है. मुझे पक्का भरोसा है कि 2024 में सिंहभूम सीट भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी. अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी. कहा कि झारखंड की सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया. मैं सरकार नहीं बदल सकता, सरकार जनता बदलेगी. इस बार झारखंड की जनता सरकार बदलने जा रही है.

दुख लेकर आया हूं चाईबासा : अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि आज वह एक दुख लेकर चाईबासा आये हैं. खदान क्षेत्रों के लिए मोदी सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफ) का गठन किया था. इसका उद्देश्य विस्थापित आदिवासियों को मदद पहुंचाना था. देश भर में 63858 करोड़ रुपये डीएमएफ से आये. झारखंड से 8301 करोड़ रुपये आये. रघुवर सरकार थी, तब तक सब कुछ ठीक चला. जैसे ही हेमंत की सरकार आयी, उसने डीएमएफ के सारे नॉर्म्स बदलकर इसमें एमपी-एमएलए-डीएमएफटी फंड बनाकर मनमाफिक खर्च किया. उसमें लूट-खसोट का कार्यक्रम चलाया.

सदियों तक सम्मान के साथ याद किये जायेंगे बिरसा मुंडा

अमित शाह ने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार बनी, हमने जनजातीय गौरव को सम्मान दिया. आजादी के 70 साल बाद भी एक भी जनजातीय व्यक्ति राष्ट्रपति के पद तक नहीं पहुंचा. हमने आदिवासी घर की बहन द्रौपदी मुर्मू को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बनाने का काम किया. मोदी जी ने राष्ट्रपति के लिए द्रौपदी मुर्मू को चुनकर भारत के संविधान में एक नया इतिहास रचा. हमने आदिवासी कल्याण के लिए जो बजट कांग्रेस की सरकार 21000 करोड़ का छोड़कर गयी थी, उसको बढ़ाकर 86000 करोड़ कर दिया है. अर्जुन भाई यहां बैठे हैं. जनजातीय क्षेत्रों में आवास के क्षेत्र में 3 गुणा वृद्दि हुई है. एक करोड़ 30 लाख आदिवासी भाइयों बहनों के घर में पीने का पानी पुहंचाया है. एक करोड़45 लाघ घरों में शौचालय बनाये गये हैं. 3 करोड़से ज्यादा जनजातीय किसानों को मोदी जी प्रति वर्ष 6000 रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजते हैं. आदिवासी एकलव्य आवासीय विद्यालय कांग्रेस सरकार 167 छोड़कर गयी थी, आज मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 680 तक कर दी है. यही बताता है कि भाजपा का जनजातीय कल्याण के लिए कमिटमेंट क्या है. 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन अब आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. जब तक हमारा लोकतंत्र रहेगा, भगवान बिरसा मुंडा को जनजातीय भाई-बहन बल्कि पूरा देश सम्मान के साथ याद करेगा.

आदिवासी माता-बहनों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है, आपके दिन समाप्त हो चुके हैं

आदिवासी माता-बहनों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है, आपके दिन समाप्त हो चुके हैं. झारखंड की जनता जाग चुकी है. आपके खिलाफ खड़ी हो गयी है. उन्होंने कहा कि मैंने पूछा कितनी कुर्सियां लगायीं हैं. मुझे बताया गया 32,000. मैंने उनसे पूछा कि क्या ये कुर्सियां भर जायेंगी. आपने हमारी तैयारियों को छोटा कर दिया. कांग्रेस की जब सरकार थी, तो वामपंथी उग्रवाद चरम पर था. 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. हमने विकास और कठोर ग्रुप से हथियार से लैस ऐसे संगठनों के खिलाफ अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि 2009 में वामपंथी घटनाएं 2258 थीं. वर्ष 2021 में 500 से कम होकर रह गयीं हैं. वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर जा रहा है. लोहरदगा में हमने एक बहुत बड़ा संयुक्त अभियान चलाया. इसके तहत बूढ़ा पहाड़, बिहार का चक्रबंधा, भीमबंधा और वहां के दुर्गम क्षेत्रों में सीआरपीएफ ने एक निर्णायक जीत हासिल की. उसके साथ वहां स्थायी कैंप भी लगाये. ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल और ऑपरेशन चक्रबंधा ने वामपंथी उग्रवादियों की कमर तोड़कर रख दी.आज मैं आपलोगों से कहने आया हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में कुछ ही समय में ये वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर चला जायेगा. विकास का नया रास्ता झारखंड में खुलेगा.

सिंहभूम से कमल भेज दीजिए, हम क्षेत्र का विकास करेंगे

अमित शाह ने कहा कि रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा दिया, खतियान नीति के नाम पर आदिवासी समाज को धोखा दिया, शिक्षा के नाम पर नौनिहालों को धोखा दिया. चाईबासा क्षेत्र की बंदोबस्ती 1964 में हुई. हो जनजाति के भाई-बहन कान खोलकर सुन लें. पूरी बंदोबस्ती 1964 में हुई, अब ये कहते हैं कि 1932 के खतियान के आधार पर ही नौकरी देंगे. तो चाईबासा वालों को नौकरी मिलेगी? उन्होंने कहा कि सिंहभूम से कमल भेज दीजिए, हम क्षेत्र का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि नौकरी की संख्या बढ़ा दो. अगर ऐसा करने का दम नहीं है, तो कुर्सी खाली कर दो. हम यह काम करेंगे. आदिवासी, गैर-आदिवासी, पिछड़ा आदिवासी, ये क्या लगा रखा है? झारखंड को बर्बाद करने पर क्यों तुले हो? झारखंड केलोगों ने ही आपको मुख्यमंत्री बनाया. मुख्यमंत्री बनने के बाद आपने पूरी की पूरी सरकार लुटेरों और दलालों के हाथ में दे दी. अवैध घुसपैठिये जनजातीय बच्चियों से जबरन शादी कर रहे हैं. उसके बाद उनकी जमीन ऐंठ रहे हैं. मैं आज चेतावनी देने आया हूं, हेमंत सोरेन सरकार को कि घुसपैठियों की इस हिमाकत को रोकिए, वर्ना झारखंड की जनता आपको माफ नहीं करेगी. वोट बैंक की लालच जनजातियों के हित से बड़ी नहीं हो सकती. आपने तो आदिवासी होकर ये काम किया है.

अटल जी ने जिस संकल्प के साथ झारखंड का गठन किया था, क्या हेमंत सोरेन सरकार उन संकल्पों को पूरा कर रही है. इस राज्य का मुख्यमंत्री आदिवासी है, लेकिन यह सरकार आदिवासियों की विरोधी सरकार है. इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. इस सरकार के दौरान बिचौलिये, दलाल और आदिवासियों की जमीन हड़पने का समय आ गया है. उन्होंने पूछा कि घुसपैठियों से आदिवासी माता-बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हेमंत सोरेन सरकार की है कि नहीं. अरे हेमंत भाई, कान खोलकर सुन लो. सब आपको जान गये हैं. अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासी माता-बहनों की सुरक्षा और भविष्य केसाथ जो छेड़खानी आप कर रहे हैं, झारखंड के आदिवासी आपको माफ नहीं करेंगे. इसका ट्रेलर 2024 के चुनाव में मालूम हो जायेगा.

हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया

अमित शाह ने कहा कोल्हान आंदोलनों का क्षेत्र रहा है. इस क्षेत्र ने देश की आजादी के लिए भी संघर्ष किया था. 19 नवंबर 1837 में सिलेंसिया घाटी में 400 अंग्रेजों की टुकड़ी से पोटा हो के नेतृत्व में बड़ी लड़ाई लड़ी गयी थी. बाद में जनवरी 1938 में धोखे से अंग्रेजों ने आदिवासियों को पकड़ा और उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया. पोड़ा हो और पटवा हो को भी फांसी पर चढ़ा दिया गया. आज भी न केवल हो जनजाति के वीर हुतात्माओं को कोल्हान, बल्कि गुजरात समेत पूरा देश उन्हें सम्मान के साथ याद करता है. कोल्हान की धरती इतनी समृद्ध है कि पूरे भारत की गरीबी यहां से मिटायी जा सकती है. हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. रघुवर दास मुख्यमंत्री बने. उन्होंने इस क्षेत्र में शिक्षा, रोड, विद्युत सब प्रकार के काम शुरू किये. मगर उसके बाद यहां एक ऐसी सरकार आयी, जिसने झारखंड को तबाह करके रख दिया.

झारखंड के युवाओं को बताया अपनी जिगर का टुकड़ा

झारखंड के युवाओं को बताया अपनी जिगर का टुकड़ा. सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन. तिलका माझी समेत तमाम आदिवासी नेताओं को श्री शाह ने नमन किया.

अमित शाह मंच पर पहुंचे, भारत माता की जय के नारे लगवाये

अमित शाह मंच पर पहुंच गये हैं. उन्होंने मंच पर आते ही कार्यकर्ताओं से भारत माता की जय के नारे लगवाये. इसके बाद अपना संबोधन शुरू कर दिया.

मिशन झारखंड पर अमित शाह, लोकसभा चुनाव का शंखनाद, चाईबासा से हुआ आगाज

झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने मन बना लिया है. वर्ष 2024 में फिर से कमल खिलायेंगे. 2019 में हमने 14 में से 12 सीटें जीतीं थीं. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में हम सभी 14 की 14 सीटों पर कमल खिलायेंगे. फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनायेंगे.

चाईबासा की विजय संकल्प महारैली में पहुंचे अमित शाह, लगे जयश्री राम के नारे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाईबासा में आयोजित विजय संकल्प महारैली के मंच पर पहुंच गये हैं. अमित शाह के मंच पर आते ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाये. जब अमित शाह मंच पर पहुंचे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सभा को संबोधित कर रहे थे.

चाईबासा में बोले रघुवर दास- झारखंड में हो रहा है आदिवासियों का नरसंहार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में आदिवासियों का नरसंहार हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दामन आदिवासियों के खून से सने हैं और वह जोहार यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोल्हान से ही विजय के लिए उलगुलान होगा.

भाजपा की सरकार में ही आदिवासियों का होगा भला : नीलकंठ सिंह मुंडा

नीलकंठ सिंग मुंडा ने मुंडारी में भाषण दिया. कहा कि भाजपा की सरकार में ही आदिवासियों का भला होगा.

झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्री और 14 सांसद मंच पर पहुंचे

झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास मंच पर पहुंच गये हैं. दीपक प्रकाश समेत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के सभी 14 सांसद भी मंच पर पहुंच गये हैं. सांसदों और विधायकों का भाषण जारी है. थोड़ी देर में अमित शाह मंच पर पहुंचेंगे.

सुनील सोरेन ने हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन पर बोला हमला, थोड़ी देर में मंच पर आयेंगे अमित शाह

भाजपा नेताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके पिता व प्रदेश के पूर्व मुखिया शिबू सोरेन को जमकर कोसा. कहा कि हम झारखंड में फिर कमल खिलायेंगे. भाजपा नेताओं ने कहा कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने झारखंड को लूटा है. सोरेन परिवार गिट्टी और बालू भी लूट रहा है. सीता सोरेन और बसंत सोरेन सब इस लूट में शामिल हैं.

दो किलोमीटर पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे भाजपा कार्यकर्ता

अमित शाह को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. दूर-दराज से आने वाले कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को कार्यक्रम स्थल से 2 किलोमीटर दूर ही रोक दिया जा रहा है. (इनपुट - संजीव भारद्वाज)

Amit Shah In Jharkhand: झारखंड के चाईबासा से छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह
Amit shah in jharkhand: झारखंड के चाईबासा से छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह 1

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में वहां से सभा को संबोधित करेंगे.

लोकसभा कोर कमेटी के साथ बैठक शुरू

अमित शाह चाईबासा पहुंचे गये हैं. लोकसभा कोर कमेटी के साथ बैठक कर रहे हैं. मंच पर कई नेता, मंत्रीगण पहुंच गये हैं. स्थानीय नेताओं का भाषण शुरू हो गया है.

अमित शाह पहुंचे चाईबासा, लोकसभा कोर कमिटी के साथ करेंगे बैठक

गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर हैं. फिलहाल, अमित शाह चाईबासा पहुंच गये हैं. थोड़ी ही देर में लोकसभा कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद कार्यकर्ता सम्मलेन को भी संबोधित करेंगे.

चाईबासा में अमित शाह की महारैली

चाईबासा में अमित शाह के कार्यक्रम में लोगों की भीड़ अभी तक नहीं जुटी है. दरअसल, 10:45 में गृह मंत्री का आगमन कार्यक्रम स्थल पर होना था. 11:30 तक कोर कमेटी की बैठक मे शामिल होने के बाद जन सभा को संबोधित करना था. लेकिन थोड़ा विलंब होने के कारण कार्यक्रम में देरी हुई है. फिलहाल, बाबूलाल मरांडी व निलकंठ सिंह मुंडा व बीडी राम आदि मंच पर पहुंचे गये हैं.

Amit Shah In Jharkhand: झारखंड के चाईबासा से छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह
Amit shah in jharkhand: झारखंड के चाईबासा से छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह 2

विजय संकल्प महारैली में भरेंगे हुंकार

अमित शाह चाईबासा के लिए रवाना हो गये है. चाईबासा स्थित हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरेंगे. जिसके बाद टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. फिर वहां से चाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद टाटा कॉलेज परिसर में विजय संकल्प महारैली में हुंकार भरेंगे.

अमित शाह चाईबासा के लिए हुए रवाना

अमित शाह चाईबासा के लिए रवाना हो गये हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अमित शाह रवाना हुये. चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के मिशन 2024 का आज से शुरुआत होगी.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए अमित शाह

अमित शाह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये हैं. रांची के रेडिसन ब्लू होटल से निकले हैं. कुछ ही देर बाद चाईबासा के लिए रवाना होंगे.

कुछ ही देर में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे अमित शाह

अमित शाह की चाईबासा में महारैली है. फिलहाल, रांची के रेडिसन ब्लू होटल में अमित शाह है. चाईबासा में महारैली को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं. थोड़ी ही देर में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे. फिर वहां से चाईबासा के लिये रवाना होंगे.

अमित शाह चाईबासा में करेंगे शंखनाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शाह सुबह 9.50 बजे रांची के होटल रेडिसन ब्लू से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 10.00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. और 10.05 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा के रवाना होंगे. 10.40 बजे चाईबासा स्थित हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरेंगे. 10.45 बजे टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. जिसके बाद 10.45-11.30 बजे चाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.

थोड़ी देर में अमित शाह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना

अमित शाह सुबह 9.50 बजे रांची के होटल रेडिसन ब्लू से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 10.00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. और 10.05 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा के रवाना होंगे.

अमित शाह विजय संकल्प महारैली में भरेंगे हुंकार

भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड के चाईबासा से शंखनाद करेगी. पार्टी 2019 की हार को भूल कर सिंहभूम सीट पर फिर से कमल खिलाने के लिए कमर कस ली है. पार्टी के थिंक टैंक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर में विजय संकल्प महारैली में हुंकार भरेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2024 के आम चुनाव से पहले लक्षित संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूती देना है.

पंडाल के सामने 50 फीट में रहेगा डी-एरिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर टाटा कॉलेज मैदान में 300 फीट चौड़ा, 350 फीट लंबा और आठ फीट ऊंचा पंडाल बनाया गया है. पंडाल को 100-100 फीट लंबा के हिसाब से तीन भागों में बांटा गया है. स्टेज के अंदर मुख्य अतिथि के लिए रेस्ट रूम के रूप में दो पंडाल हैं. इसके सामने 50 फीट का डी-एरिया बना है, जहां कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा. वहां सिर्फ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. इसके पीछे मीडिया व वीवीआइपी के लिए 50 फीट की गैलरी बनी है. इसके पीछे 50 फीट की वीआइपी गैलरी बनेगी. इसके बाद आम जनता व कार्यकर्ता बैठेंगे.

कार्यक्रम स्थल को NSG ने कब्जा में लिया

दारोगा, इंस्पेक्टर व डीएसपी स्तर के करीब 250 पुलिस पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की बागडोर संभालेंगे. गृह मंत्री का अपना एनएसजी कमांडो सुरक्षा में रहेंगे. सुरक्षा बलों को कार्यक्रम स्थल के आस-पास लगभग आधा किलोमीटर के दायरे में सभी ऊंचे भवन-मकान पर तैनात किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाली सड़क के किनारे कुछ-कुछ दूरी पर सशस्त्र बल के जवान तैनात रहेंगे. कार्यक्रम से 24 घंटे पहले गृहगृ मंत्री के एनएसजी कमांडो कार्यक्रम स्थल की जांच कर अपने कब्जा में ले लिया है. चाईबासा शहरी क्षेत्र के कुछ सड़कों में ट्रैफिक रूट में परिवर्तन होगा.

अमित शाह के चाईबासा दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. इनकी सुरक्षा में बाहर से 30 कंपनी के 4500 जवान और दूसरों जिले के 250 पुलिस अफसरो को बुलाया गया है. सुरक्षा की कमान संभाल रहे एसपी सभी पहलुओं पर नजर बनाये हुए हैं. टाटा कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल से आने-जाने वाले सभी रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. जिला पुलिस के साथ बाहर से 30 कंपनी जवान मंगाये गये हैं. एक कंपनी में 150 से 200 के बीच जवान रहते हैं. करीब साढ़े चार हजार से अधिक जवान तैनाते रहेंगे.

अमित शाह का चाईबासा दौरा, लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद

गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर हैं. अमित शाह आज 07 जनवरी को चाईबासा से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संघर्ष का आगाज करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात 9:26 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचे. रात 9:37 बजे वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर निकले और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्री शाह का स्वागत ढोल-नगाड़ों से किया.

सभा से पहले करेंगे बैठक

अमित शाह टाटा कॉलेज मैदान में सभा से पहले चाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इस कमेटी में पार्टी के स्थानीय नेता शामिल रहेंगे. इसके बाद श्री शाह टाटा कॉलेज चाईबासा मैदान में चुनाव की तैयारी में लगे पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता शाम 6:00 बजे से ही श्री शाह का कट आउट लेकर एयरपोर्ट पर मौजूद थे. श्री शाह सड़क मार्ग से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचे. यहां पर रात्रि विश्राम के बाद वह सात जनवरी को सुबह 9:50 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा के लिए रवाना होंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें