14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 02:23 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Chaibasa News : झामुमो नेता की गिरफ्तारी पर अड़े कर्मचारी

Advertisement

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने जताया विरोध, इलाज के बगैर लौटे मरीज, पसरा सन्नाटा

Audio Book

ऑडियो सुनें

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमान शर्मा ने झामुमो नेता रामलाल मुंडा के विरुद्ध चक्रधरपुर थाना में अस्पताल में हंगामा, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए एफआइआर दर्ज कराया है. लेकिन चार दिन बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है. रामलाल की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर चौथे दिन (मंगलवार को) अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गये और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवा बाधित है. ओपीडी बंद है. हालांकि अस्पताल में इमरजेंसी सेवा बहाल है. अस्पताल में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया है. अस्पताल के एक द्वारा को भी सील कर दिया गया है. धरना पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने रामलाल मुंडा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारे लगाते नजर आये.

जान से मारने की धमकी देना न्यायसंगत नहीं : स्वास्थ्यकर्मी

स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को जान से मारने की धमकी देना और गाली गलोज करना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. रामलाल मुंडा पहले भी तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साइबा सोरेन और डॉ सीबी चौधरी को गाली-गलौज और धमकी दे चुके हैं. इसलिए अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हम सेवा करते हैं. इस सेवा के बदले में प्रताड़ना मिले, तो हम हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. मौके पर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री मनोरंजन कुमार, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा, सहायक चिकित्सा डॉ धन्नू माझी, रामाधार साहु, जगन्नाथ प्रसाद महंतो, श्यामल, रामलाल महतो, कुमकुम कुमारी, शिवचरण, सुनीता महतो, जानकी मुंडा आदि मौजूद थे.

——————————

अस्पताल में मात्र एक मरीज भर्ती

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मात्र एक मरीज भर्ती है. इसके अलावा मौसमी बीमार के मरीज इलाज कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन मायूस होकर वापस चले जा रहे हैं. अस्पताल में प्रत्येक दिन 150 से 180 मरीज का उपचार होता था. शिशु टीकाकरण को लेकर दूर-दराज से पहुंचने वाले लोग भी अपने बच्चों को टिका लगाये बगैर लौटना पड़ रहा है. लोगों ने स्वास्थ्य सुविधा पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है. वहीं, चक्रधरपुर प्रखंड के 31 उप स्वास्थ्य केंद्र व एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं. शाम करीब 4 बजे सिविल सर्जन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्यकर्मियों से वार्ता की. लेकिन स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे.——————————

क्या कहते हैं लोग

तीन वर्षीय बेटे आयंश माझी का आयुष्मान कार्ड बनाने अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन हड़ताल होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बना और बैरंग लौटना पड़ा. प्रशासन शीघ्र हड़ताल को समाप्त करे, ताकि गरीबों को स्वास्थ्य का लाभ मिल सके.

– परीसुंडी माझी, कुपूई——————————

ठंड के कारण डेढ़ साल के बेटे को पिछले कई दिनों से उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही है. बेटे का इलाज को लेकर पिछले तीन दिनों से अस्पताल का चक्कर काट रहा हूं, लेकिन इलाज नहीं मिल रहा है. आज भी इलाज नहीं हुआ.- प्रियंका कुमारी, वार्ड नंबर-3, चक्रधरपुर

——————————-10 माह के पुत्र केशव दास को लेकर टीकाकरण कराने अनुमंडल अस्पताल पहुंची. लेकिन पता चला कि स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं. अस्पताल में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. काफी देर तक इंतजार करने के बाद बैरंग घर लौटना पड़ा.

— शांति दास, लोको रेलवे कॉलोनी——————————-

सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला काे इलाज कराने परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. लेकिन हड़ताल के कारण उसका इलाज नहीं हो सका. इसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये.- कुंदरी सरदार, टिकरचांपी

——————————-टीका लगवाने के लिए ढाई माह की बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची.अस्पताल में काफी देर तक स्वास्थ्यकर्मियों का इंतजार किया. लेकिन हड़ताल के कारण बच्चों को टीका नहीं दिया गया. इसके बाद बगैर टीका के ही घर लौट गयी.

– सीमा खलको, चंद्र जारकी——————————

चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी को समाज में भगवान का दर्जा मिला है. उनके साथ दुर्व्यवहार करना न्याय संगत नहीं है. रामलाल मुंडा की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो. अन्यथा जिला में भी स्वास्थ्य सेवाएं बंद की जायेंगी.-मनोरंजन कुमार, जिला महामंत्री, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

—————————–घटना के 96 घंटे बाद भी आरोपी को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार नहीं कर पायी. जिससे स्वास्थ्यकर्मी नाराज हैं. प्रशासन यथाशीघ्र उचित कार्रवाई करे. इसके साथ अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की जाये.

— कुमकुम कुमारी, जिला सह अनुमंडल उपाध्यक्ष, झारखंड राज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ————————–

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में हुई घटना के संबंध में सूचना प्राप्त है. मामले को जल्द निपटारा करते हुए स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने व कानूनी कार्रवाई को लेकर एसपी को निर्देश दिया गया है.- कुलदीप चौधरी, उपयुक्त, चाईबासा

—————————–मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द ही कार्रवाई की जायेगी और पुनः अनुमंडल अस्पताल की ओपीडी में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल होगी. इस पर कार्रवाई की जा रही है.

— आशुतोष शेखर, एसपी, चाईबासा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें