26.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 03:51 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बोकारो के ऐश पौंड क्षेत्र में ‘वेटीवर ग्रास’ लगाने से कम मात्रा में उड़ रही धूल, जानें इसकी खासियत

Advertisement

बोकारो के ऐश पौंड एरिया में बढ़ते धूलकण को रोकने के उद्देश्य से वेटीवर घास लगाया गया है. इसको लगाने से काफी मात्रा उड़ते धूलकण में कमी आयी है. इसको लेकर बीपीएससीएल ने आईआईटी - दिल्ली से हाथ मिलाया है, ताकि क्षेत्र फिर से हराभरा हो सके.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: बोकारो सेक्टर नौ स्थित ऐश पौंड क्षेत्र (Ash Pound Area) में वायुमंडलीय धूलकण (Atmospheric Dust) की मात्रा में कमी आयेगी. वहीं, ऐश पौंड की स्थिरता में वृद्धि होगी. क्षेत्र हरा-भरा नजर आयेगा. यह अब दिखने भी लगा है. ऐश पौंड क्षेत्र के विकास एवं उचित रख- रखाव के लिए सजग बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (Bokaro Power Supply Company Limited- BPSCL) ने इसके लिये आईआईटी-दिल्ली (IIT Delhi) से हाथ मिलाया है. ऐश पौंड के अपग्रेडेशन एवं ऐश डाईक की मजबूती के लिए आईआईटी-दिल्ली के विशेषज्ञों द्वारा ऐश पौंड के निरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर बीपीएससीएल अगला कदम उठायेगी. बता दें कि बीपीएससीएल बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) का ज्वाइंट वेंचर है.

- Advertisement -

बोकारो को छाई प्रदूषण से मुक्ति दिलाएगी तकनीक

झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड (Jharkhand State Pollution Board) के सुझाव पर बीपीएससीएल ने ऐश पौंड में ‘बायो स्टेबिलाइजेशन’ का काम चरणबद्ध ढंग से शुरू किया है. इसका पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इसकी सफलता को देखते हुए ‘बायो स्टेबिलाइजेशन’ का दूसरा चरण भी शुरू कर दिया गया है. यह तकनीक बोकारो को छाई प्रदूषण से मुक्ति दिलायेगा. इस तकनीक से लगभग छह हजार स्कावयर मीटर क्षेत्रफल में ‘वेटीवर ग्रास’ लगायी गयी है. इसका परिणाम उत्साहजनक रहा. इसके बाद दूसरा चरण शुरू हो गया है. छाई जनित प्रदूषण के नियंत्रण की दिशा में बीपीएससीएल की इस सार्थक पहल का परिणाम उत्साहजनक है.

2021 में 5500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में लगी थी वेटीवर ग्रास

बायो स्टेबिलाइजेशन तकनीक में फ्लाई ऐश पौंड में लंबे समय से पड़े ऐश के बड़े ढेर पर वेटीवर ग्रास लगायी जाती है. यह ग्रास फ्लाई ऐश के ढेर पर मजबूती से अपनी पकड़ बना लेती है. इससे छाई नहीं उड़ती है. विशेषज्ञ बताते हैं कि बायो स्टेबिलाइजेशन तकनीक के लिए पहले छाई के ढेर पर टेरेस (सीढ़ीनुमा आकार) बनाया जाता है. फिर पौधरोपण से पहले कई क्यारियां और तैयारियां की जाती है. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग चार महीने का समय लगता है. पहले चरण में 2021 में ऐश पौंड में 5500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में वेटीवर ग्रास लगायी गयी थी. इसका परिणाम उत्साहजनक मिला. अब दूसरे चरण की तैयारी है.

Also Read: Jharkhand News: रांची से बनारस और कोलकाता जाना होगा आसान, नये साल में Expressway पर काम शुरू

जूट जियो टेक्सटाइल, कोको फाइबर भरा, कोको जियो लॉग…

यहां उल्लेखनीय है कि झारखंड में पहली बार बीपीएससीएल बायो स्टेबिलाइजेशन तकनीक का उपयोग कर रहा है. इसके लिये जूट जियो टेक्सटाइल, कोको फाइबर भरा, कोको जियो लॉग व आउटर कोयर नेट, वेटीवर ग्रास, बायोमास सब्सटेट, सरफेस कवरिंग के लिये कंपोस्ट, माइक्रोबियल कंसोर्टियम, फर्टिलाइजर और हाइड्रो जेल, बैंबू स्टिक आदि की जरूरत होती है. उधर, बीपीएससीएल द्वारा ऐश पौंड क्षेत्र में सूचना पट्ट लगवा कर स्थानीय निवासियों द्वारा किसी तरह के कार्यकलाप न करने के लिए आगाह किया गया है. ऐश पौंड एक प्रतिबंधित क्षेत्र है. यहां रहना, नहाना या अन्य कोई कार्य खतरनाक साबित हो सकता है.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें