फुसरो/ललपनिया. चंद्रपुरा और गोमिया क्षेत्र के दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीपानी बस्ती निवासी मेघलाल सिंह (35 वर्ष) ने शुक्रवार की रात अपने घर में फांसी लगा ली. वह कारीपानी लोकल सेल ट्रकों में कोयला लदाई का काम करता था. परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं. मेघवाल रात में खाना खाने के बाद अलग रूम में सोने चला गया. रात लगभग एक बजे उसकी पत्नी उठी तो मेघवाल को आवाज लगायी, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं आया. इसके बाद सुबह आसपास के लोगों को बुलाया. किसी तरह दरवाजा खोला गया तो फंदे से लटका शव मिला. मकोली ओपी प्रभारी संजय सिंह और चंद्रपुरा थाना की पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गोमिया थाना अंतर्गत सीसीएल की स्वांग कोलियरी स्थित ए टाइप में सीसीएल कर्मी विनोद सिंह के पुत्र पंकज सिंह ने परिवार के सदस्यों के साथ हुई कहा-सुनी के बाद शुक्रवार की शाम को कीटनाशक दवा खा ली. पता चला तो परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में रात डेढ़ बजे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है