17 C
Ranchi
Wednesday, February 5, 2025 | 05:43 am
17 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बोकारो के लुगुबुरु में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन, आज दोपहर एक बजे पहुंचेंगे CM

Advertisement

आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लुगुबुरु के महासम्मेलन में भाग लेने दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से ललपनिया पहुंचेंगे. सवा एक बजे दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में पूजा करने पहुंचेंगे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल में दीप प्रज्वलित कर महासम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री यहां लगभग ढाई घंटे रुकेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bokaro News: संतालियों के महान तीर्थस्थल ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में सोमवार से दो दिवसीय 22वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू हुआ. पहले दिन तीन लाख के करीब श्रद्धालु पहुंच चुके थे. संभावना है कि दस लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे. लुगु बाबा के दर्शन के लिए दोरबार चट्टानी से लुगुबुरु घिरी दोलान तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. वहीं, आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लुगुबुरु के महासम्मेलन में भाग लेने दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से ललपनिया पहुंचेंगे. सवा एक बजे दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में पूजा करने पहुंचेंगे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल में दीप प्रज्वलित कर महासम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री यहां लगभग ढाई घंटे रुकेंगे. इसके बाद तीन बज कर 40 मिनट में वापस रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.

- Advertisement -

पूर्व विधायक ने लिया जायजा, किया कैंप

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी ललपनिया में कैंप किये हुए हैं. उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों से चर्चा की.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: धार्मिक केंद्र ही नहीं, प्रकृति का खजाना भी है अपना लुगू पहाड़
मेले में लगे हैं सैकड़ों स्टॉल, पहुंच रही भीड़

महुआटांड़-ललपनिया महासम्मेलन के दौरान लगे मेला में भी खूब भीड़ दिख रही है. समिति की ओर से 310 स्टॉल अलॉट किये गये हैं. इसमें प्रसाद, फल, पारंपरिक परिधान, पारंपरिक वाद्य यंत्र, बर्तन, हथियार जैसे तीर-धनुष, भाला आदि तथा अन्य सामान के स्टॉल हैं. इसके अलावे मेला में दर्जनों होटल, फास्ट फूड, गर्म कपड़े, जूते-चप्पल, बर्तन, चाय-कॉफी आदि की दुकानें लगी हैं.

सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर है मुस्तैदी

सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर दर्जनों चौक-चौराहों व बनाये गये पोस्ट में एक-एक मजिस्ट्रेट तीनों पालियों के लिए तैनात किये गये हैं. पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल व समिति के वोलेंटियर्स भी मुस्तैद हैं. बीडीओ कपिल कुमार भ्रमण कर निगरानी रख रहे हैं. सीओ संदीप अनुराग टोपनो भी जुटे हुए हैं. कंट्रोल रूम से प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व अन्य निगरानी कर रहे हैं. ट्रैफिक हवलदार भी चौक-चौराहों पर तैनात किये गये हैं. ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. कई इंस्पेक्टरों की निगरानी में दर्जनों थाना के प्रभारी, पीएसआइ, एएसआइ, हवलदार विधि-व्यवस्था के मद्देनजर तैनात हैं.

समिति के पदाधिकारी हैं सक्रिय

लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लोबीन मुर्मू, उपाध्यक्ष बाहाराम हांसदा, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र मुर्मू, मंझला मुर्मू, दशरथ मार्डी, रॉयल हांसदा, रामकृष्णा सोरेन, शिवचरण सोरेन, जयराम हांसदा, लुदु मांझी, भुवनेश्वर टुडू, कालिदास मार्डी, शिवराम हांसदा, सुखराम बेसरा, बुधन सोरेन, अंजन हेंब्रम, फूलचंद हेंब्रम, किशन मुर्मू, दिलीप मरांडी, बबलू हेंब्रम, दिनेश मुर्मू, रति राम, रजी लाल सहित पदाधिकारी और सदस्य महासम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. लुगुबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू, सचिव आलोक हेंब्रम, कोषाध्यक्ष राजेश मुर्मू सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य लुगुबुरु घिरी दोलान परिसर में सक्रिय हैं.

मुख्यमंत्री के सास-ससुर व अन्य परिजन भी पहुंचे

महासम्मेलन में भाग लेने और लुगुबुरु, लूगु आयो के समक्ष मत्था टेकने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ससुर अनबा मुर्मू के अलावा सास, मामा, मामी, बहनोई सोमाए टुडू सहित कई परिजन पहुंचे हैं. श्यामली गेस्ट हाउस में समिति अध्यक्ष बबूली सोरेन ने इनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री के ससुर ने कहा कि वह 2007 से यहां आ रहे हैं. पहले से काफी विकास यहां देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि वह 32 साल तक सेना में योगदान दे चुके हैं. ड्यूटी में रहते श्रीलंका भी गये हैं. उधर, नेपाल के झापा और मोरंग जिले से 121 श्रद्धालुओं का जत्था दो बसों में लुगूबुरू पहुंचा. संताली विकिपीडिया के एडिटर शिबू मुर्मू इनकी अगुवाई कर रहे हैं. सामुदायिक सांस्कृतिक विकास भवन में आयोजन समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन ने इनका स्वागत किया. शिबू मुर्मू ने बताया कि लुगूबुरू, लुगू आयो हमारे आराध्य हैं. अपने पुरखों की विरासत को देखने व मत्था टेकने आये हैं. यहां आकर मन धन्य हो गया.

राष्ट्रपति के दामाद गणेशचंद्र हेंब्रम पहुंचे लुगुबुरु

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दामाद गणेशचंद्र हेंब्रम भी सोमवार की रात को लुगुबुरु ललपनिया पहुंचे. उन्होंने टेंट सिटी का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से सुविधाओं का हाल जाना. श्रद्धालुओं ने संतुष्टि जतायी. इनके साथ सीएम के ससुर और सीएम के बहनोई भी थे. सीएम के बहनोई सौमाय टुडू राष्ट्रपति के रिश्ते में चाचा हैं. गणेशचंद्र हेंब्रम ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि वह यहां हर साल आते हैं. लुगुबुरु के दर्शन को हर बार की तरह पहाड़ भी चढ़ेंगे. मैडम (राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू) इस बार नहीं आ पा रही हैं. यहां पहले से काफी परिवर्तन लग रहा है. राष्ट्रपति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कोई संदेश भेजने के सवाल पर कहा कि बस सब कोई खुश रहें, यहां आएं और बाबा का दर्शन कर जाएं. मौके पर बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, ललपनिया ओपी प्रभारी सुबोध कुमार दास, रोजगार सेवक विनय गुरु आदि थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें