Bokaro News : कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में शुक्रवार की देर शाम एनएच-23 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. डाकबंगला के सामने सड़क जाम के चलते खड़े टेलर में एक बोलेरो वाहन जा टकराया. हादसे में बोलरो सवार गोला प्रखंड के सूतरी गांव के पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में चार सदस्य एक ही परिवार के थे. ये लोग चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित फुलवारी गांव में मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. जानकारी के अनुसार, सुंदरलाल सिंह के साढ़ू के पौत्र का मुंडन संस्कार था. कार्यक्रम से वापस लौटने के समय यह हादसा हुआ. घटना में सुंदरलाल सिंह ( 35 वर्ष), पिता बाबूलाल सिंह), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30 वर्ष), पुत्र कृष्ण कुमार (10 वर्ष) व पुत्री गुंजन कुमारी (7 वर्ष) के अलावा उसी गांव के सुजीत मुंडा ( 30 वर्ष) की मौत हो गयी. इस घटना से पूर्व चटनिया मोड़ पर ट्रैक्टर के डाला में लदे गोबर में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
हाइवा की टक्कर से पलटा ट्रैक्टर, अधेड़ दबा
पुलिस ने बताया कि एनएच 23 पर दांतू से कथारा जाने वाले चौक (चटनियां मोड़) पर गोबर लदा एक ट्रैक्टर कथारा की ओर मुड़ रहा था. इसी दौरान तेज गति से एक हाइवा आया और ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इससे गोबर लदा ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में पेटरवार प्रखंड के उतासारा निवासी सुख सागर नायक उर्फ देला नायक (50 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भाग कर गांव चला गया. उसने गांववालों को घटना की जानकारी दी. जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते, देला नायक की मौत गोबर में दबकर हो चुकी थी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने चटनिया मोड़ के पास एनएच किया जाम, वाहनों की लंबी कतार लगी:
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चटनिया मोड़ के पास रोड जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताया जाता है कि घटना से करीब एक किलोमीटर दूर दांतू डाकबंगला के पास जाम में फंसकर एक टेलर खड़ा था. इसी दौरान जैनामोड़ की ओर से पेटरवार की ओर जा रही एक बोलेरो टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो टेलर के पिछले हिस्से में फंस गयी. घटना में बोलेरो सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी. सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मृतकों को बोलेरो से निकाल कर जैनामोड़ रेफरल अस्पताल भेजा. आंदोलनकारियों से मुआवजे पर समझौता वार्ता चल रही थी.मुआवजा देने के बाद आवागमन हुआ शुरू :
दांतू के चटनियां मोड़ के पास दुर्घटना में सुख सागर नायक उर्फ देला नायक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक उच्च पथ को जाम रखा. इस दौरान घटनास्थल के दोनों ओर लगभग चार-चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. कसमार बीडीओ नम्रता जोशी तथा कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो के अलावा जरीडीह एवं पेटरवार थाना के थाना प्रभारी ने जाम हटाने का आग्रह ग्रामीणों से किया, लेकिन ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाये बिना जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद अधिकारियों ने ट्रैक्टर के मालिक से इस संबंध में बातचीत की एवं लंबी बातचीत के बाद मृतक के आश्रित को दो लाख रुपया मुआवजा दिलाने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे जाम हटाने में सफलता मिली. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर को ट्रैक्टर मालिक का भाई ही चला रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है