11.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 06:38 am
11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

चार सालों से लापता है बोकारो की सेजल, पुलिस भी हुई नाकाम, सीएम हेमंत सोरेन से की फरियाद, अब घरवाले कर रहे सीबीआई जांच की मांग

Advertisement

बोकारो के पिंड्राजोरा थाना की सेजल झा पिछले चार सालों से लापता है. घरवाले हर दिन दरवाजे की ओर टकटकी लगाए देखते रहते हैं. सेजल के घरवालों ने सीएम हेमंत सोरेन के सामने भी यह मामला रखा था लेकिन अब तक सेजल को ढूंढने में पुलिस नाकाम रही है. लेकिन अब घरवाले हाईकोर्ट में पिटीशन दायर कर सीबीआई जांच की मांग करने वाले है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, रंजीत कुमार : हर माता-पिता का सपना उनके बच्चों से शुरू होता है और बच्चों पर ही खत्म होता है. यदि किसी के आंख का तारा कुछ पल के लिए गुम हो जाता है, तो माता-पिता बेहाल हो उठते है. अब जिस माता-पिता की जान सी प्यारी बेटी चार साल से लापता है. उसका क्या हाल होगा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के गिरधरटांड़ गांव के रहनेवाले उषा झा व राम कृष्ण झा की पुत्री सेजल झा 16 अक्तूबर 2020 से लापता है. दंपती की आंखों का पानी किसी भी दिन नहीं सूखता है. हर दिन दरवाजे के तरफ अपनी बेटी सेजल उर्फ पाखी के लौटने का इंतजार करती है. हर पल लगता है कि कोई कह दे कि सेजल आ गयी.

- Advertisement -

घरवालों को है चार सालों से अपनी बेटी के घर लौटने का इंतजार

दरवाजे पर होने वाले हर आहट पर दिल मचल उठता है. जिसे बचपन से एक पल के लिए भी आंखों से दूर नहीं किया. चार साल से उनकी पुत्री आंखों से दूर है. माता-पिता घुट-घुट कर जी रहे हैं. अपने क्षेत्र के हर चौखट पर जा चुके है. झारखंड का हर दरवाजा खटखटा चुके है. पिछले चार सालों में सब जगहों पर नाकामी हाथ लगी. मिला तो केवल आश्वासन मिला. बोकारो पुलिस से विश्वास उठा गया. अब सीबीआइ सहित किसी भी स्वतंत्र एजेंसी जांच की मांग कर रही है. जो उनकी बेटी का पता बता दे. उनसे उनके दिल के टुकडे को मिला दे. सुबह से शाम तक माता-पिता के आंखों से आंसू बहते है.

क्या है पूरा मामला

चास प्रखंड के गिरधरटांड़ की रहनेवाली नाबालिग सेजल झा 16 अक्तूबर 2020 को दिन के 10.45 बजे बगल के गांव कुरमा ट्यूशन पढ़ने निकली थी. ठीक 15 मिनट बाद 11 बजे सुबह एक ट्रैक्टर चालक को मुख्य सड़क पर एक साइकिल, चप्पल व किताब गिरी दिखाई दी. चूंकि सेजल का घर मुख्य सड़क से लगभग 400 मीटर की दूरी पर था. इस कारण चालक ने उसके घर खटखटा कर मामले को बताया. सेजल के परिजन जब वहां पहुंचे, तो सारा सामान सेजल का ही बिखरा पड़ा मिला.

घरवालों ने गायब होने की सूचना पुलिस को दी

सेजल के घायब होने की घटना की जानकारी परिजनों ने पिंड्राजोरा थाना को दिया. पुलिस छानबीन में जुट गयी.
लगातार छानबीन करने के बाद भी पता नहीं चल रहा था. ऐसे में एक सप्ताह के अंदर तत्कालीन एसपी चंदन झा ने एसआइटी टीम का गठन किया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. घटना को लेकर बोकारो पुलिस पर दबाव पड़ा. ऐसे में पुलिस रेस हुई. आसपास के दर्जनों लोगों से पूछताछ की गयी. कुछ भी परिणाम हाथ नहीं लगा.

सीएम और डीजीपी के पास भी पहुंचा मामला

मामला डीजीपी के समक्ष गया. तत्कालीन एसपी प्रियदर्शी आलोक की टीम ने सेजल की बरामदगी को लेकर परिजन के साथ कई राज्यों में संभावित जगहों पर छापामारी की. पर कुछ भी हाथ नहीं लगा. परिजन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में जाकर मिले.

घरवालों ने विधायकों और मंत्रियों के दरवाजे खटखटाये

बोकारो विधायक बिरंची नारायण सहित कई मंत्री व विधायकों के दरवाजे खटखटाये. जांच करनेवाले हर पुलिस अधिकारी से मिलकर जांच में हर तरह से सहयोग किया. बोकारो विधायक श्री नारायण ने सेजल की गुमशुदगी को लेकर विधानसभा में मामला उठाया. झारखंड सरकार से सेजल की सकुशल बरामदगी का आग्रह किया. पिछले चार सालों से केवल आश्वासन व कार्रवाई का सिलसिला चल रहा है. सेजल कहां लापता है किसी के पास जवाब नहीं है. माता-पिता अपने स्तर से भी खोजबीन में जुटे है.

अब केवल अदालत पर भरोसा : सेजल की मां

सेजल की मां उषा झा ने कहा कि हर पल बिटिया का इंतजार है. इस उम्मीद में मोबाइल ऑन रखती हूं कि शायद कोई सेजल के बारे में कुछ भी जानकारी दे. सरकार सीबीआइ या किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से मामले की जांच कराये. केवल अदालत पर ही भरोसा रह गया है. जल्द ही झारखंड हाईकोर्ट में बेटी की बरामदगी को लेकर प्रार्थना पिटीशन दायर करेंगे.

Also Read : Tender Scam: गढ़वा पहुंची ईडी की टीम, चार्टर्ड एकाउंटेंट हृदयानंद तिवारी के आवास पर चिपकाया इश्तेहार

क्या कहते हैं बोकारो एसपी

बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश कहते हैं कि मामले की जानकारी नहीं थी. पूरी जानकारी लेने के बाद मामले में पहल करेंगे. परिवार से पूरी घटनाक्रम व अब तक जांच प्रक्रिया की जानकारी लेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें