डिपार्टमेंटल मशीनों को कहीं और भेजने का विरोध
डिपार्टमेंटल मशीनों को कहीं और भेजने का विरोध
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह ओपन कास्ट खान प्रबंधक कार्यालय परिसर में क्षेत्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियनों द्वारा मजदूरों के साथ शनिवार को पिट मीटिंग की गयी. अध्यक्षता एटक के जोनल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर झा ने की. मुख्य रूप से एटक के उपाध्यक्ष लखनलाल महतो उपस्थित थे. परियोजना एक्सकैवेशन वर्कशॉप के वरीय कर्मी मो नसीम सहित अन्य ने यूनियन नेताओं के समक्ष एलएनटी मशीन को क्षेत्र से बाहर भेजने सहित कई समस्याओं से अवगत कराया. यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग कार्यों को बढ़ावा देने तथा परियोजना के मशीनों व मैन पावर को बाहर भेजने के निर्णय का खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की तैयारी करें. जारंगडीह को बचाने के लिए सिर पर कफन बांध कर इस लड़ाई को लड़ेंगे. संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में आगे की रणनीति तय की जायेगी तथा मजदूरों के द्वारा इसके विरोध में हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रबंधन को दिया जायेगा. प्रबंधन अपने निर्णय से पीछे नहीं हटा तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. बैठक में बालेश्वर गोप, इग्नेस, पीके विश्वास, कमलेश कुमार गुप्ता, कामोद प्रसाद, नेजाम अंसारी, राजकुमार मंडल, अजय रविदास, बाल गोविंद मंडल, विनोद कुमार, रामदास केवट, जितेंद्र पासवान, नंदकिशोर, बसंत ओझा, नेमचंद मंडल, रॉबर्ट आनंद, मोहन नायक, संजय पासवान, चोलाराम, अजय साव, हेमलाल पटवा, ज्योत्सना देवी, सुदामा सुखमणि देवी, रूपा देवी सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन नेजाम अंसारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है