सोशल मीडिया पर एमडीएम के चावल कालाबाजारी का वीडियो वायरल होने पर हंगामा
चावल कालाबाजारी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हंगामा किया
पुपरी . मध्याह्न भोजन का चावल कालाबाजारी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हंगामा किया गया. स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर प्रभारी एचएम को घंटों तक भीतर जाने से रोक दिया गया. बाद में सूचना मिलने पर डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना आयुष कुमार ने पहुंचकर स्कूल गेट पर तालाबंदी करने वालों को फटकार लगाते हुए मामले का पटाक्षेप कराया. इस संबंध में प्रभारी एचएम शहनाज खातून ने बताया कि पूर्व एचएम राकेश झा के विरुद्ध गबन का आरोप लगने से निलंबित कर दिए गए. बीइओ के आदेश पर उसे एचएम का प्रभार मिला. एचएम राकेश झा कार्यवाही अवधि में निलंबन मुक्त हुए और स्कूल आकर प्रभार देने की मांग की, किंतु वरीय अधिकारियों का आदेश नही होने के वजह से उन्हें प्रभार नही दिया गया. फिर उन्होंने जबरन स्कूल का ताला तोड़कर सभी अभिलेख ले लिया. इसकी सूचना बीइओ को दी गयी. बीइओ ने संबंधित पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसी कड़ी में स्कूल के सहायक शिक्षकों ने दोनों एचएम के बीच विवाद को बढ़ाने की नीयत से प्रभारी एचएम शहनाज की सोए अवस्था मे फोटो वायरल कर दिया गया. मामला शांत नही हुआ था कि स्कूल से मध्याह्न भोजन का खाद्यान वाहन से ले जाकर कालाबाजारी करने का वीडियो वायरल हो चुका है. वीडियो वायरल होने से नाराज होकर स्कूल के पदेन अध्यक्ष प्रतिनिधि ने शनिवार को स्कूल गेट में तालाबंदी कर दी. बीइओ कुमारी मणि ने मोबाइल पर बताया कि उसे खाद्यान का वीडियो वायरल होने व स्कूल गेट पर तालाबंदी किए जाने की सूचना मिली है. किंतु स्वास्थ्य संबंधी समस्या से वह अवकाश पर है. अवकाश से लौटने पर हर पहलू की जांच करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है