बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के नौ सेवानिवृत्त कर्मियों को शनिवार को तकनीकी भवन में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इसमें मो नसीमुद्दीन, प्यारी मुंडा, बाबूलाल मरांडी, मो जुम्मन, बुटो अंसारी, छबुआ तुरी, छेदी तुरी, परमेश्वर राम, महेश्वरी देवी शामिल हैं. मौके पर डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर, डीजीएम हेल्थ डॉ संजय कुमार, प्रबंधक एचआर तारीक सईद,अंजू बोपाई, हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा, शाहिद इकराम मौजूद थे.
चंद्रपुरा. सीटीपीएस के उप महाप्रबंधक (प्रशासन) दिलीप कुमार शनिवार को सेवानिवृत्त हुए. प्लांट के तेजस भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गयी. वरीय महाप्रबंधक आरपी साह, डीसी पांडेय व महाप्रबंधक पीके मिश्रा ने शॉल ओढ़ा कर व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उपहार व प्रमाण पत्र दिये गये. अधिकारियों ने कहा कि इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर उपमहाप्रबंधक केएम प्रियदर्शी, दिलीप कुमार, राजीव रंजन, महावीर ठाकुर, डाॅ पीके घोष सहित अभिमन्यु सिंह, मो एनामुल, आरके चौधरी, रवींद्र कुमार, अवधेश सिंह शेखावत, परवींद कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, एमके झा, उमेश शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, विपत मांझी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है