13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 02:59 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand: मां की मेहनत लाई रंग, तीन बच्चे बने डॉक्टर तो 2 ने IIT में गाड़े झंडे

Advertisement

बच्चे इसका पूरा श्रेय अपनी मां को देते हैं. उनका कहना है कि मां हम सबका हौसला बढ़ाती रही. पढ़ने के लिए प्रेरित किया. श्री साह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के सहार ब्लाॅक के अंधारी गांव के रहने वाले हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो सेक्टर-4 जी क्वार्टर नंबर-1182 निवासी रिटायर्ड बीएसएल कर्मी जगदीश साह इंटर पास हैं और उनकी पत्नी मीना देवी चौथी पास. उनके दो बेटों और तीन बेटियों में से तीन चिकित्सक और दो आइआइटियन हैं. बच्चे इसका पूरा श्रेय अपनी मां को देते हैं. उनका कहना है कि मां हम सबका हौसला बढ़ाती रही. पढ़ने के लिए प्रेरित किया. श्री साह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के सहार ब्लाॅक के अंधारी गांव के रहने वाले हैं. वह अपने पिता के इकलौते पुत्र थे. उन्होंने 18 अप्रैल 1985 को बीएसएल में नौकरी शुरु की थी और 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए. श्री साह ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए कर्ज लिया. उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को लोन भी मिला. आज बच्चे हमारे सपनों को साकार कर चुके हैं.

- Advertisement -

माता-पिता ने हौसला कभी कम नहीं होने दिया

श्री साह के बड़े पुत्र बेटे डॉ अविनाश कुमार ने सेक्टर-6 ए बीएसएल स्कूल में कक्षा छह तक पढ़ाई की. इसके बाद डीपीएस से 10वीं और 12वीं की. किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ से एमबीबीएस किया. एमएस ऑर्थोपेडिक्स पीजीएमइआर डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल न्यू दिल्ली हाईर स्टडी पीजीएमईआर चंडीगढ़, फेलोशिप स्पाइन और जोड़ प्रत्यारोपण और आर्थरोस्कोपी- दक्षिण कोरिया, इटली, हांग कांग, मुम्बई और दिल्ली से किया. वह वर्तमान में एसोसिएट प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स स्पाइन एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड आर्थरोस्कोपी सर्जन एम्स पटना (भूतपूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर एम्स रायपुर) हैं.

डॉ अविनाश ने कहा कि तंगी भरी जिंदगी भी देखी है. लेकिन माता-पिता ने हौसला कभी कम नहीं होने दिया. बड़ी बेटी डॉ इंदू कुमारी ने बोकारो इस्पात विद्यालय के बाद 10वीं औ 12वीं दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. एमबीबीएस की पढ़ाई लोक मान्य तिलक म्यूनिसपैलटी हॉस्पिटल मुंबई से किया. एमडी चर्म रोग की पढ़ाई आइएमएस बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से की. फेलोशिप किंग एडवर्ड मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मुंबई और पानीपत से किया. वर्तमान में संस्थापक डायरेक्टर ऑल इंडिया स्किन एंड हेयर हॉस्पिटल एआइएसएचएच शिवालिक रोड मालवीय नगर दिल्ली में कार्यरत हैं.

दूसरी बेटी पूनम कुमारी ने 12वीं श्री अयप्पा स्कूल से की. बीटेक बीआइटी सिंदरी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) वर्तमान में एमटेक आईआईटी हैदराबाद (गेट क्वालीफाइड) है. छोटी बेटी डॉ कुमारी पूजा ने 12वीं चिन्मया विद्यालय से की. एमबीबीएस की पढ़ाई पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज धनबाद से की. वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी कर रही हैं.सबसे छोटा पुत्र अभिषेक कुमार बीटेक प्लस एमटेक माइनिंग इंजीनियरिंग आइआइटी खड़गपुर से कर रहा है. बड़ी बहु डॉ अभिलाषा कुमारी किंग एडवर्ड मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मुंबई में कार्यरत हैं.

बच्चों को सही दिशा दिखाते हुए प्रेरित करना चाहिए : मीना

मीना देवी का कहना है कि मैं मायके में पढ़ाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आगे नहीं पढ़ पायी. यह कसक रह गयी थी. इसे दूर कर दिया. अभिभावकों को बच्चों पर विश्वास करना चाहिए और उन्हें सही दिशा दिखाते हुए उन्हें प्रेरित करना चाहिए. बच्चों के खाने से लेकर घूमने- खेलने हर चीज में हमेशा ध्यान देती रही.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें