Bokaro News : सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित कोचिंग करने आयी छात्राओं से शनिवार की शाम को कुछ मनचलों ने छेड़खानी की कोशिश की. हो हल्ला होने के बाद एक युवक पकड़ा गया, बाकी युवक भाग निकले. घटनास्थल पर जमे लोगों ने सेक्टर 4 थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार को सूचना दी. इसके बाद गश्ती निकले पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. भीड़ ने युवक को पुलिस को सौंप दिया. घटनास्थल पर पहुंचे छात्राओं के परिजन पुलिस के साथ थाना गये. साथ ही मनचलों की कार (JHO9L-7870) को भी पुलिस थाना ले गयी. पुलिस भागे हुए युवकों को खोज रही है. छात्राओं के अनुसार सभी ऑटो से चीरा चास से कोचिंग के लिए सेक्टर 4 सिटी सेंटर आती हैं. पिछले तीन-चार दिनों से मनचले कार से आते हैं. उनके साथ बदतमीजी करते हैं. घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी थी. आज परिजन भी कोचिंग के आसपास इंतजार कर रहे थे. रात 8 बजे के आसपास मनचले कार से आये और कोचिंग से निकली छात्राओं के साथ बदतमीजी करने लगे. परिजनों के हो-हल्ला के बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि अन्य युवक कार छोड़कर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजन सेक्टर 4 थाना में डटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है