ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के मेरालघुटू गांव के लोग घूंट-घूंट पानी के लिए तरस रहे हैं. 25-30 घरों के इस गांव में भीषण जलसंकट उत्पन्न हो गया है. यहां की महिलाओं का कहना है कि तुलबुल पेयजलापूर्ति योजना से पानी नहीं के बराबर मिलता है. गांव के दोनों सरकारी कुएं पूरी तरह सूख गये हैं. करीब डेढ़ किमी दूर बोकारो नदी से घरेलू कार्यों के लिए सिर पर ढोकर पानी लाना पड़ता है. एक दिन किसी तरह पानी लाये तो उसे बचा कर दूसरे दिन तक उपयोग करते हैं. समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व सरकारी पदाधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड, पंचायत व टीटीपीएस परियोजना द्वारा टैंकर से पीने का पानी मुहैया कराया जाये. डीप बोरिंग करा कर हर घर में पानी पहुंचाया जाये. समस्या दूर नहीं हुई हमलोग सड़क पर उतरेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है