![झारखंड : डुमरी उपचुनाव में बोकारो के मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e0b05f63-b9b6-4066-aa5d-69821502dbde/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
झारखंड के डुमरी विधासनभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. सबसे पहले मतदान करने पहुंचे वोटर को गुलाब का फूल भेंट किया गया. सुबह से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटर शांतिपूर्वक वोटिंग कर रहे हैं.
![झारखंड : डुमरी उपचुनाव में बोकारो के मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7fded849-cad2-4307-bb52-5f2ef2f7fdf6/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
बोकारो जिले में स्थित मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लगीं हैं. इसमें हर उम्र की महिलाएं शामिल हैं. फर्स्ट टाइम वोटर से लेकर बुजुर्ग वोटर तक में उत्साह देखा जा रहा है.
![झारखंड : डुमरी उपचुनाव में बोकारो के मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/03c4acc5-fcc1-438b-b1c1-82a62dd4920d/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
मंगलवार को वोटिंग के दौरान बारिश हो रही थी. बावजूद इसके मतदाता कतार में लगे रहे. कुछ वोटर अपने साथ छतरी लेकर आए थे. जो छतरी नहीं लाए थे, वे बूथ के बाहर बारिश में भीगते रहे, लेकिन लाइन से नहीं हटे. कहा कि वोट करके ही जाएंगे.
![झारखंड : डुमरी उपचुनाव में बोकारो के मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/007c3c6b-648d-4d62-81f0-3e23f6ebb430/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
डुमरी विधानसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा बोकारो में पड़ता है, तो कुछ इलाका गिरिडीह में पड़ता है. इसलिए दोनों जिले के मतदाता यहां वोटिंग कर रहे हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी. यहां उनकी पत्नी बेबी देवी को आईएनडीआईए गठबंधन का उम्मीदवार बनाया गया है.
![झारखंड : डुमरी उपचुनाव में बोकारो के मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8f4ecb38-f126-44fc-b91c-94d4b5e5a7e9/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
बेबी देवी का मुकाबला एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी है. इन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के अलावा चार और उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच ही है. वर्ष 2019 के चुनाव में जगरनाथ महतो ने यशोदा देवी को पराजित किया था. तब बीजेपी और आजसू अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. लेकिन, झामुमो-कांग्रेस-राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था.