17.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 09:26 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Upchunav 2020 Updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65.27 फीसदी, बेरमो में 60.20 फीसदी वोटिंग

Advertisement

Jharkhand Upchunav 2020, Live Updates : झारखंड में बेरमो व दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. दुमका में 65.27 फीसदी, जबकि बेरमो में 60.20 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान कोरोना पर वोटरों का उत्साह भारी दिखा. कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर मतदाताओं ने वोट किया. महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करती रहीं. युवा, दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों का उत्साह देखते ही बना. दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 10 नवंबर 2020 को दोनों सीटों के लिए मतगणना होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Upchunav 2020 Updates : झारखंड में बेरमो व दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. दुमका में 65.27 फीसदी, जबकि बेरमो में 60.20 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान कोरोना पर वोटरों का उत्साह भारी दिखा. कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर मतदाताओं ने वोट किया. महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करती रहीं. युवा, दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों का उत्साह देखते ही बना. दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 10 नवंबर 2020 को दोनों सीटों के लिए मतगणना होगी.

- Advertisement -
 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की  प्रेस कांफ्रेंस

बेरमो विधानसभा उपचुनाव संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया वोट

दुमका विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे वोटिंग खत्म हो गयी. इसके पहले दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने मतदान केंद्र पर मतदान किया.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 28
झारखंड की दो सीटों पर वोटिंग खत्म 

झारखंड में दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बेरमो व दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान कोरोना पर वोटरों का उत्साह भारी दिखा. वोटरों ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर वोट किया. युवा, महिला, दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों का उत्साह देखते ही बना. 10 नवंबर 2020 को काउंटिंग होगी.

कार्यकर्ताओं के साथ झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन  

झारखंड की दुमका विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. शाम पांच बजे तक इस सीट के लिए वोटिंग होगी. मतदाता वोटिंग के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं. झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन मतदान केंद्र पर पहुंचे.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 29
बेरमो में मतदान खत्म, दुमका में हो रही वोटिंग

बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह सात बजे से चल रहा मतदान शाम चार बजे खत्म हो गया. दुमका विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट कर रहे हैं. शाम पांच बजे तक दुमका विधानसभा क्षेत्र में मतदाता वोट कर सकेंगे.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 30
दुमका में 59.10 फीसदी, बेरमो में 56.30 फीसदी वोटिंग

दुमका विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में तीन बजे तक 59.10 फीसदी वोटिंग हो चुकी है, जबकि बेरमो विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में 56.30 फीसदी मतदान हो चुका है.

वोटिंग को लेकर उत्साहित मतदाता 

बेरमो में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच वोटर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर वोटिंग कर रहे हैं.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 31
वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे वोटर्स

दुमका विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं. युवा वोटर खासे उत्साहित हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

बोकारो : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह ने बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बूथ नंबर 293 एवं 289 बाधाडीह, मतदान केंद्र संख्या 300 एवं 301 टांडमोहनपुर स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का जायजा लिया.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 32
मतदान केद्रों का निरीक्षण

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के जरीडीह प्रखंड के मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण किया.

सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर वोटिंग कर रहे मतदाता

दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. मतदाता सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए वोटिंग के लिए कतार में खड़े हैं.

वक्त के साथ बढ़ रही वोटरों की संख्या 

बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. वक्त के साथ मतदान केंद्रों पर वोटरों की संख्या बढ़ रही है. सभी कतार में खड़े होकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 33
दुमका में 46.96 फीसदी, बेरमो में 46.07 फीसदी वोटिंग

दुमका विधानसभा सीट के लिए दोपहर एक बजे तक 46.96 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि बेरमो विधानसभा सीट के लिए 46.07 फीसदी मतदान हुआ.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 34
बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी ने किया वोट

दुमका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गांदो पंचायत के पैतृक आवास बड़तल्ली गांव में बूथ संख्या 71 ए पर उन्होंने मतदान किया.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 35
दिव्यांग वोटर को सहयोग करती बीएलओ 

बेरमो विधानसभा सीट के लिए मतदान जारी है. नया प्रखंड कार्यालय फुसरो के बूथ संख्या 135a, 136a, 137a में दिव्यांग मतदाता गोपाल प्रसाद को ले जाती बीएलओ.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 36
वोटिंग का उत्साह

दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर हर वर्ग में उत्साह है. वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह है.

85 वर्ष से अधिक आयु वाले वोटरों के लिए विशेष सुविधा

बेरमो विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

बेरमो सीट से 16 प्रत्याशी

बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 312507 मतदाता हैं. महिला मतदाता 148017, पुरुष मतदाता 164194, 1 ट्रांसजेंडर एवं 295 सर्विस वोटर हैं. दिव्यांग मतदाता 4887 हैं. बुजुर्ग 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 2620 हैं. कुल 468 मतदान केंद्र हैं. 100 अतिसंवेदनशील बूथ, 255 संवेदनशील एवं सामान्य 113 बूथ हैं. मॉडल बूथों की संख्या 31 है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल व बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल समेत 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 37
चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी

दुमका विधानसभा उपचुनाव में कुल 12 उम्मीदवार हैं. पुरूष मतदाता 126210, महिला मतदाता 124510 यानी कुल मतदाता 250720 हैं. सर्विस वोटर 274 हैं. कुल 368 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. यहां भाजपा से डॉ लुइस मरांडी व झामुमो से बसंत सोरेन समेत 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 38
बसपा प्रत्याशी लालचंद महतो ने किया वोट

झारखंड के पूर्व मंत्री व बेरमो सीट से बसपा के प्रत्याशी लालचंद महतो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 39
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने डाला वोट

बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने वोट डाला.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 40
दुमका में 32.62 फीसदी, बेरमो में 28.57 फीसदी वोटिंग

दुमका विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 32.62 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि बेरमो विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में 28.57 फीसदी मतदान हुआ.

कंट्रोल रूम पहुंचे एसपी 

बेरमो विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के बीच बोकारो के पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम पहुंचे और चुनाव कार्यों की जानकारी ली.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 41
20 फीसदी वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने किया मतदान

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा प्रखंड की तारमी व तुरियो पंचायत के सात मतदान केंद्रों में 10:30 बजे तक 20 फीसदी मतदान हुआ. बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने मतदान किया.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 42
दिव्यांग वोटरों में भी उत्साह

दुमका विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग वोटरों में वोटिंग को लेकर उत्साह है. प्राथमिक विद्यालय, मोरटंगा के मतदान केंद्र संख्या 144 में जीवन मल्लाह ने मतदान किया.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 43
पहली बार मतदान से उत्साहित रुशाली 

दुमका विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान कर रहे वोटरों में भी काफी उत्साह दिख रहा है. पहली बार वोट डालने के बाद उत्साहित रुशाली मुखर्जी.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 44
मतदान केंद्र का जायजा लेतीं निर्वाचन पदाधिकारी

दुमका विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बी राजेश्वरी ने दुमका क्लब स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पीठीसीन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 45
सोशल डिस्टैंसिंग के साथ कर रहे वोटिंग 

बेरमो विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए कथारा स्थित सीसीएल कथारा ऑफिसर्स क्लब बूथ संख्या-28, बोडिया यादव टोला संख्या-29 एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोडिया बूथ संख्या-30 में वोटिंग के लिए मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 46
युवा वोटर ने किया पहली बार मतदान 

बेरमो विधानसभा क्षेत्र में राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराडीह के बूथ नंबर 316 पर महेश्वर हांसदा ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 47
बुजुर्ग वोटरों में उत्साह 

बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर हर वर्ग में उत्साह है. बुजुर्ग वोटर भी ठंड की परवाह किये बगैर मतदान केंद्र की ओर जा रहे हैं.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 48
विधायक स्टीफन मरांडी ने की वोटिंग 

दुमका में झामुमो से महेशपुर के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने शहर की बूथ संख्या 25 में मतदान किया.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 49
बुजुर्ग को मतदान केंद्र पर ले जाते परिजन 

बेरमो विधानसभा क्षेत्र की चिलगड्डा पंचायत के गोपालपुर में एक बुजुर्ग वोटर को मतदान केंद्र पर परिजन ले जा रहे हैं.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 50
मतदान केंद्र पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 

बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह बूथ संख्या 112 में मतदान के लिए अपनी माता व पत्नी के साथ पहुंचे.

ठंड को मात दे रहे मतदाताओं में उत्साह 

बेरमो उपचुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह दिख रहा है. मतदाता ठंड को मात देते हुए मतदान शुरू होने से पहले बूथों पर पहुंच चुके थे. मतदान के लिए युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष, दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी है. सुबह सात से नौ बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 12.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है. बेरमो एसडीएम अनंत कुमार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 51
मतदान केंद्र पर पहुंचीं बीजेपी प्रत्याशी लुइस मरांडी

दुमका में शहर के जिला स्कूल में बनाये गये बूथ पर भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी पहुंचीं.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 52
दुमका में 13.89 फीसदी, बेरमो में 12.67 फीसदी मतदान

झारखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान के बीच सुबह नौ बजे तक दुमका में 13.89 फीसदी वोटिंग हुई , जबकि बेरमो में 12.67 फीसदी मतदान हुआ.

बुजुर्ग महिलाओं ने भी किया मतदान

वोटिंग को लेकर चंद्रपुरा में उत्साह, बुजुर्ग महिलाओं ने भी किया मतदान

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 53
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जैना मोड़, टांड़ मोहनपुर पंचायत, बूथ संख्या 301 से 304 पर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता.

Undefined
Jharkhand upchunav 2020 updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65. 27 फीसदी, बेरमो में 60. 20 फीसदी वोटिंग 54
हेमंत की सरकार डूबती नाव है : बाबूलाल

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि दुमका-बेरमो उपचुनाव में एनडीए की दोनों सीटों पर जीत तय है़ उपचुनाव के बाद हेमंत सोरेन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी़ भाजपा ने इस सरकार को गिराने की कोई रणनीति नहीं बनायी है़ हेमंत सोरेन की सरकार डूबती नाव है.

उपचुनाव के कारण डिप्लोमा परीक्षा स्थगित

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा राज्य के कुछ हिस्सों में तीन नवंबर 2020 को विधानसभा उपचुनाव के कारण बैकलॉग पेपर क्लियरेंस के लिए डिप्लोमा परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. तीन नवंबर को डिप्लोमा द्वितीय व पाचवें सेमेस्टर समर स्पेशल परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. डिप्लोमा पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा अब सात नवंबर को दिन के 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी. जबकि डिप्लोमा दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अब नौ नवंबर को दिन के 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी.

24 में से नौ जिलों में भाजपा का नाम लेनेवाला नहीं : झामुमो

दुमका बेरमो उपचुनाव के बीच झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जिस पार्टी भाजपा की वकालत कर रहे हैं, उसका राज्य के 24 जिलों में से नौ जिलों में नाम लेनेवाला कोई नहीं है.

मतदाताओं में उत्साह

बेरमो विधानसभा उपचुनाव हेतु सभी बूथों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान शुरू. सभी मतदान केंद्रों पर मार्कपोल की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. मतदाता शांति से अपनी-अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सभी मतदाताओं को कोविड-19 से सम्बंधित प्राप्त दिशा निदेश का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. इसके लिए तीन लाइन लगाए है, जिसमें 6-6 फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है, मास्क, ग्लब्स, सैनीटाइजर आदि का प्रयोग करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है.

जारी है मतदान

दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सात से शाम चार बजे तक वोट डाले जा रहे है. दुमका में 2,50,720 मतदाता 12 प्रत्याशियों और बेरमो में 3,12,212 वोटर 16 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. दोनों ही सीटों पर सत्ताधारी यूपीए और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला है. दुमका से झामुमो के बसंत सोरेन और भाजपा की लुईस मरांडी के बीच टक्कर है.

posted by: Pritish Sahay

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें