18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 12:07 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand News : विधानसभा में पहली बार आयोजित दो दिवसीय झारखंड छात्र संसद को लेकर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन

Advertisement

मुख्यमंत्री ने प्रथम झारखंड छात्र संसद-2021 के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी नौजवान यहां विधायी प्रक्रियाओं को समझेंगे. आप यहां पर जो चीजें जानेंगे अथवा समझेंगे मुझे विश्वास है कि आप अपने आस-पास के क्षेत्र में लोगों के साथ साझा करेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखं‍ड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने आज झारखंड विधान सभा में आयोजित दो दिवसीय प्रथम झारखंड छात्र संसद-2021 का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस झारखंड छात्र संसद में राज्य के विभिन्न जिलों के विश्वविद्यालयों से चयनित 24 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, सीएम हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इसका उद्देश्य विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका से अवगत कराना है.

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन देश के युवा मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. युवा मुख्यमंत्री होने के नाते राज्य के युवाओं के अंदर क्षमता का विकास किस प्रकार हो, इसे लेकर मुख्यमंत्री हमेशा गंभीर रहते हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए झारखंड विधान सभा में प्रथम झारखंड छात्र संसद-2021 का आयोजन किया जा रहा है. प्रथम झारखंड छात्र संसद में भाग ले रहे छात्र-छात्राएं विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका की जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का काम करेंगे. संसदीय व्यवस्था का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक किस प्रकार पहुंचायी जाए, यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.

Also Read: बदल गये स्पीकर, बदल गये झारखंड के विधायक ! पहली बार आयोजित हुई छात्र संसद

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के प्रयास से प्रथम झारखंड छात्र संसद-2021 का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं चयनित होकर यहां तक पहुंचे हैं. प्रथम झारखंड छात्र संसद-2021 का विषय काफी संवेदनशील और महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका की बेहतर जानकारी होना सभी के लिए महत्वपूर्ण है. चाहे वह राजनीतिज्ञ, शिक्षक या सामान्य व्यक्ति ही क्यों न हो. मजबूत समाज तथा मजबूत देश वही होता है जहां राजनीतिक, सामाजिक और संसदीय चेतनाएं व्यापक होती हैं.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में 120 अफसरों को प्रमोशन नहीं, एसडीओ के 200 पद हैं खाली
Undefined
Jharkhand news : विधानसभा में पहली बार आयोजित दो दिवसीय झारखंड छात्र संसद को लेकर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन 2

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित लोकसभा एवं विभिन्न राज्यों की विधानसभा के द्वारा राज्य एवं देश को दिशा दी जाती है. समाज के विभिन्न वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए यहीं से कानून बनाया जाता है और इसी कानून के रास्ते विकास का पहिया आगे बढ़ता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मामलों में लोगों के अपने-अपने विचार होते हैं. यही कारण है कि विधानसभा में भी सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही सक्रिय रहते हैं. दोनों पक्ष मिलकर राज्य को नई दिशा देने का काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने प्रथम झारखंड छात्र संसद-2021 के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी नौजवान यहां विधायी प्रक्रियाओं को समझेंगे. आप यहां पर जो चीजें जानेंगे अथवा समझेंगे मुझे विश्वास है कि आप अपने आस-पास के क्षेत्र में लोगों के साथ साझा करेंगे. इस महत्वपूर्ण विषय की जानकारी सभी तक पहुंचाना आपका कर्तव्य है.

Also Read: Jharkhand News : डायन-बिसाही में बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला, नग्न अवस्था में शव बरामद, 2 अरेस्ट

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड विधानसभा देश की पहली विधानसभा है, जहां प्रथम झारखंड छात्र संसद-2021 आयोजित की गयी है. यहां राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित छात्र छात्राओं को विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के कार्यों को जानने और समझने का मौका मिला है. युवा वर्ग ही देश को अच्छे उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ाएंगे. जो युवा यहां पहुंचे हैं उनमें हुनर है. आप सभी को यहां संविधान से प्रदत्त शक्तियों के तहत विधायी प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी. इस मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बैज लगाकर सम्मानित किया.

Also Read: झारखंड में सरकारी अस्पताल की लचर व्यवस्था की भेंट चढ़ी गर्भवती महिला, डिलीवरी के नाम पर पैसे भी वसूले

इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, हाफिजुल हसन अंसारी, सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, मथुरा महतो, स्टीफन मरांडी, इरफान अंसारी, समरीलाल, नलिन सोरेन, दीपिका पांडेय सिंह, ममता देवी, पूर्णिमा नीरज सिंह, उमाशंकर अकेला, दशरथ गागराई, सविता महतो, भूषण बाड़ा एवं मिथिलेश कुमार मिश्र, चक्षु राय एवं रजत अस्थाना समेत अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें